तेजस्वी प्रकाश ने अपनी गायकी से लोगों का ध्यान खींचा. (फोटो साभार: Instagram@ananyapanday@tejasswiprakash)
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का गाना सुनकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं, तो कहीं यश के हमशक्ल को ढोल बजाता देखकर उनके फैंस हैरान नजर आए. राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को डॉक्टर बता रही हैं. आइए, देखते हैं आज के टॉप 5 वायरल वीडियोज.
एक्टर यश के हमशक्ल का इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
एक्टर यश के फैंस की जब एक वीडियो पर नजर गई, जिसमें शादी में ढोल बजाता दिख रहा शख्स उनसे काफी मिल रहा है, तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.
View this post on Instagram
शख्स का गेटअप फिल्म ‘केजीएफ 2’ के रॉकी भाई से काफी मिल रहा है. बता दें कि यश ने फिल्म ‘केजीएफ 2’ में रॉकी भाई का रोल निभाया है.
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने मुंबई के लोकल ट्रेन में विजय देवरकोंडा के साथ घूमती दिखीं
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सितारे एक मुंबई की एक लोकल ट्रेन में अपनी फिल्म ‘लाइगर’ का प्रमोशन करते दिखे. अनन्या ने जो टॉप पहना हुआ है, उसकी कीमत 81 हजार रुपये बताई जा रही है. दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं. फैंस को वीडियो पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने खुद को बताया डॉक्टर
राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को लाल रंग की ग्रेजुएशन गाउन में मोर्टारबोर्ड कैप के साथ देखा जा सकता है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, राखी सावंत खुद को ‘डॉक्टर’ बता रही हैं. वे कह रही हैं, ‘मैं ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मुन्ना भाई भी फेल हो जाएंगे.’
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का दिखा अनोखा फैशन
उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके अनोखे फैशन से नेटिजेंस हैरान रह गए हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ‘रणवीर सिंह का पार्ट 2.’ उन्होंने हाई हील्स पहनी हुई है और न्यूड मेकअप किया है. उन्होंने लंबी चोटी बनाई है.
View this post on Instagram
तेजस्वी प्रकाश ने गाया रोमांटिक गाना
तेजस्वी प्रकाश ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रोमांटिक गाना गाती दिख रही हैं. वे साल 1971 की फिल्म ‘आनंद’ का गाना ‘न जिया लागे न’ गा रही हैं. वीडियो पर उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस के फैंस को वीडियो पसंद आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ananya Panday, Latest viral video, Tejaswi Prakash