उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को 'ब्यूटी विद ब्रेन' का तमगा हासिल है. वे अपनी खूबसूरती के चलते दुनिया भर में चर्चित हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रही हैं और फैंस का मन मोहती रहती हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें वे अपनी पॉवरफुल बॉडी दिखा रही हैं. इससे पहले कम ही लोग जानते थे कि इस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस की बाजुओं में भी बहुत दम है.
फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. यह वीडियो भी इस बात की पुष्टि करता है. एक्ट्रेस ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था, जिसमें वे वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस बॉक्सिंग रिंग के अंदर एक्शन अंदाज में नजर आ रही हैं. वे लगातार लेग पंच (Leg Punch) जड़ते हुए अपनी फाइटिंग स्किल दिखा रही हैं.
एक्ट्रेस ने एक दिन पहले यह वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपनी अगली फिल्म के लिए कड़ी तैयारी करती हुई. अपने एक्शन स्टंट करना, सुकून देता है और यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना बहुत पसंद है.' साफ है कि एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म की तैयारी में लगी हुई हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म का नाम जाहिर नहीं किया है. फैंस को एक्ट्रेस का यह एग्रेसिव रूप काफी पसंद आ रहा है. अब तक इस वीडियो को करीब ढाई लाख फैंस लाइक कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 04, 2021, 23:45 IST