ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी शानदार लुक की वजह से फैंस के बीच ‘ग्रीक गॉड’ के तौर पर मशहूर हैं. वे देश की पहली एरियल एक्शन ड्रामा ‘फाइटर’ (Fighter) की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सुपरस्टार युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर युवाओं के साथ अपने जुड़ाव को देखते हुए, ऋतिक ने अपने क्रू के साथ खाना खाते हुए वीडियो साझा किया है.
ऋतिक रोशन को टीम के साथ बर्गर खाते और शूटिंग से समय निकाल कर जगह का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है. ऋतिक रोशन ने अपने एक मजेदार पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे एक ऐसी टीम मिली, जिसे खाने से उतना ही प्यार है, जितना मुझे है.’
ऋतिक का वीडियो हो रहा वायरल
ऋतिक देश के सबसे फिट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. ऋतिक ने वीडियो के जरिये बताया है कि वे खान-पान के शौकीन हैं. वीडियो देखकर उनके सभी फैंस हैरानी जता रहे हैं. हालांकि, वे एक्टर के इस मजेदार पक्ष का भी खूब आनंद उठा रहे हैं. ऋतिक ने यह वीडियो करीब 16 घंटे पहले साझा किया था, जिस पर साढ़े 6 लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं. वीडियो वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
ऋतिक शूटिंग के दौरान अपने खाने-पीने का रखते हैं पूरा ख्याल
ऋतिक ने अक्सर समोसे के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है. वे शूटिंग के दौरान मेनू कार्ड को गंभीरता से लेते हैं. ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ की को-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी खाने की शौकीन हैं. वे खाने के प्रति अपने प्यार को जाहिर करती रही हैं.
दीपिका पादुकोण बोलीं- ‘मेरे लिए रुको’
दीपिका पादुकोण वीडियो पर कमेंट करने वालों में सबसे पहले थीं. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मेरे लिए रुको.’ फैंस दोनों सितारों को बड़े पर्दे पर एक-साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘फाइटर’ में दोनों की खास केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Hrithik Roshan