होम /न्यूज /मनोरंजन /टशन में एयरपोर्ट में घुस रहे थे करण जौहर, सिक्योरिटी ने रोका, लोग बोले-'एयरपोर्ट पर कैटवॉक...'

टशन में एयरपोर्ट में घुस रहे थे करण जौहर, सिक्योरिटी ने रोका, लोग बोले-'एयरपोर्ट पर कैटवॉक...'

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने करण जौहर को रोका. (instagram/
viralbhayani)

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने करण जौहर को रोका. (instagram/ viralbhayani)

Karan Johar Viral Video: एयरपोर्ट पर बिना टिकट दिखाए अंदर घुस रहे थे करण जौहर. फिल्ममेकर को सिक्योरिटी ने रोक लिया और ट ...अधिक पढ़ें

मुंबई. करण जौहर (Karan Johar) का फैशन सेंस हमेशा लोगों को अपनी ओर खींचता है. खासकर उनका एयरपोर्ट लुक और भी अलग होता है, जिसे लेकर अक्सर वे ट्रोल भी हो जाते हैं. हाल ही करण एयरपोर्ट पर एक बार फिर अलग अंदाज में पहुंचे. लेकिन इस बार वे लुक के साथ अपने बिहेवियर के कारण ट्रोल हो गए. दरअसल, वे जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे जल्दी से गेट के अंदर घुसने लगे, इस पर सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया. करण के यूं टशन में अंदर घुसने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

करण जौहर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे थोड़ा जल्दबाजी में नजर आ रहे हैं. करण जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे वे जल्दी से बिना आईडी चैक करवाए गेट के अंदर टशन में अंदर जाने लगे. इस सिक्योरिटी ने उन्हें पेपर्स दिखाने के लिए रोक लिया. इसके बाद अपने डफल बैग से कागज निकालने में भी उन्हें समय लग गया. बस, फिर क्या था इसी बात पर नेटीजंस ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया.

‘मैं कैटवॉक सीन…’
करण जौहर का यह अंदाज लोगों को समझ नहीं आया. कुछ यूजर्स का कहना था कि इन सेलेब्स को लगता है कि इन्हें सिक्योरिटी चैक की जरूरत ही नहीं है. ये रूल्स फॉलो करना जरूरी नहीं समझते. एक यूजर का कहना, ‘करण कैटवॉक करने में इतने बिजी थे कि पेपर दिखाना ही भूल गए’, वहीं, एक ने लिखा, ‘चश्मा इतना बड़ा पहन लिया कि कुछ दिख ही नहीं रहा.’ करण ने व्हाइट लूज जैकेट और बैगी ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था.

श्वेता तिवारी ने शेयर कीं पूल फोटोज, जलपरी बन बेटे के साथ की मस्ती, नेटीजंस पूछ बैठे, ‘कौनसा अमृत पी लिया है’

करण जौहर के पेपर ना दिखाने के अलावा उनका डफल बैग भी टॉकिंग पॉइंट बन गया. लोगों का कहना था कि ऐसा बैग लिया है कि हैंडल ही नहीं कर पा रहे. वहीं, कुछ का कहना था कि चोर बाजार से खरीदा क्या?

Tags: Entertainment news., Karan johar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें