गौहर खान (Gauhar Khan) इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. (Photo @gauaharkhan/Instagram)
मुंबई. बिग बॉस 7 की विनर, मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) शादी के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने स्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) से दिसंबर 2020 को निकाह किया है. बिग बॉस 7 जितने के बाद गौहर खान ने अपना फैन बेस बहुत बढ़ाया है. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने पर उनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता का पता चलता है. वे अक्सर रील्स वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ रील्स वीडियो में उनके पति जैद दरबार भी दिखाई देते हैं.
बुधवार को गौहर खान ने एक शानदार रील्स वीडियो बनाया है, जो उन्होंने अपने फैंस को समर्पित किया है. इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पोस्ट के साथ गौहर ने लिखा है – ‘आप प्रश्न पूछिए, मैं जवाब दूंगी’. इसके बाद रील्स वीडियो में फैंस के सवाल और एक्ट्रेस के जवाब टेक्स्ट के रूप में दिखाई दे रहे हैं. गौहर से पहला सवाल पूछा गया कि, ‘आप बच्चा कब होगा?’, तो उन्होंने जवाब दिया कि, ‘जब भी अल्लाह चाहेंगे.’ दूसरा सवाल पूछा गया कि आप ससुराल वालों के साथ क्यों नहीं रहती हैं? तो उन्होंने बताया कि, ‘मैंने और जैद ने वह चुना है, जो हमें सूट करता है.’ तीसरे सवाल के रूप में उनसे पूछा गया कि, ‘आप शादी के बाद से लगातार काम क्यों कर रही हैं?’ इस पर गौहर ने बताया कि, ‘मैं 20 सालों से काम कर रही हूं और 80 साल का होने तक मैं काम करती रहूंगी.’ अंत में उन्होंने फैंस को ‘जियो और जिने दो’ का मैसेज दिया है.
View this post on Instagram
गौहर खान बेबाकी से हर विषय पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. गौहर ने पिछले साल दिसंबर में कोरोना काल के दौरान जैद दरबार से शादी की थी. जैद और गौहर की मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान हुई थी. दोनों अक्सर डांसिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauhar Khan
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5