गौहर खान को एक यूजर ने ट्रोल किया तो करारा जवाब मिला. (फोटो साभार :gauaharkhan/Instagram)
मुंबई: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपने हस्बैंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं. गौहर ने सोशल मीडिया पर एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों को देखने से पहले ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस अपने हस्बैंड जैद की बांहों में हैं, लेकिन आगे वीडियो देखने पर पता चलता है कि गौहर तो अपने पति के पैरों में लेटी हुई हैं. गौहर का यह मजेदार वीडियो फैंस और दोस्तों को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस अपना प्यार जताते हुए मजेदार कमेंट कर रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने भद्दा कमेंट किया. इस पर गुस्साई गौहर ने करारा जबाव दिया.
गौहर खान (Gauhar Khan) ने जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस अपने हस्बैंड के पैरों पर लेटी दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरे नजरों ने दिल का किया जो हशर’ गाना बज रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा 'एक प्यार ऐसा..हे हे हे हे'.
इस वीडियो पर लोग जैद के पैरों की खूबसूरती पर कमेंट कर रहे हैं. जैद ने भी कमेंट कर लिखा 'क्या पैर हैं'. जैद -गौहर के इस मस्ती भरे वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर ने अपमानजनक कमेंट किया, ‘महिलाओं की जगह मर्द के पैरों में होती है’. इस तरह के बेहूदे कमेंट पर गौहर का गुस्सा होना लाजमी था. उन्होंने न सिर्फ उसे करारा जवाब दिया बल्कि ब्लॉक कर लिखा ‘इस तरह के लूजर इज्जदार जवाब के हकदार नहीं’. गौहर के इस जवाब पर कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauhar Khan
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी किस्मत
मुरली विजय के बाद 4 भारतीय खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान... एक तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है
चंचल, शरारती और क्यूट, बचपन में ऐसे दिखते थे 'बिग बॉस 16' के ये कंटेस्टेंट्स, क्या पहचान पाएंगे आप?