गौहर खान वीडियो देख महिला पर भड़क उठीं.
बिग बॉस (Bigg Boss) विनर रहीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने आस-पास होने वाली गलत चीजों पर तीखा रिएक्शन देती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक फल बेंचने वाले शख्स के ठेले से फल उठाकर बीच सड़क पर फेंकती दिखाई दे रही हैं. वायरल हो रहा ये वीजियो भोपाल का बताया जा रहा है. वीडियो में फल विक्रेता महिला से गुहार लगा रहा है, लेकिन महिला उसकी एक नहीं रही. इस वीडियो को देख गौहर खान आगबबूला हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए महिला को जमकर लताड़ लगाई है.
गरीब की मदद के लिए आगे आईं गौहर खान
गौहर खान (Gauahar Khan) की नजर जैसे ही इस वीडियो पर पड़ी वो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर सकीं. पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने महिला की क्लास लगाने के साथ गरीब के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं.
क्या बोलीं गौहर खान?
गौहर ने लिखा- ‘इतने गर्म दिमाग वाली ‘लूजर’… तुम पर शर्म आती है. कृपया मुझे इस फल वाले की जानकारी देने में मदद करें. मैं उसके फलों का पूरा ठेला खरीदना चाहती हूं, जो कि इस महिला की वजह से नुकसान हुआ. इसका नाम बताइए और शर्मिंदा कीजिए. गौहर के कॉमेंट का लोगों ने सपोर्ट किया है. साथ ही तारीफ भी की है.
कहां का और क्या है मामला
दरअसल, मामला भोपाल का है. बताया जा रहा है कि फल विक्रेता के ठेले से महिला की गाड़ी में डेंट आ गया था, जिसको देखने के बाद वो महिला अपना आपा खो बैठी और गाड़ी से उतरकर फल विक्रेता के सारे फल सड़क पर फेंकने शुरू कर दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में लगे स्टीकर के आधार पर महिला की पहचान भोपाल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के रूप में हुई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि गौहर खान अक्सर वायरल मुद्दों पर अपना रिएक्शन देती रहती हैं. बिग बॉस 7 की विनर होने के बाद से वह लगातार बिग बॉस को फॉलो कर रही हैं और कंटेस्टेंट्स के लिए अपनी बेबाक राय शेयर करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gauahar Khan
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस