होम /न्यूज /मनोरंजन /महिला को ठेले से फल फेंकते देख आग बबूला हुईं गौहर खान, ऐसे गरीब की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

महिला को ठेले से फल फेंकते देख आग बबूला हुईं गौहर खान, ऐसे गरीब की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

गौहर खान वीडियो देख महिला पर भड़क उठीं.

गौहर खान वीडियो देख महिला पर भड़क उठीं.

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक फल बेंचने वाले शख्स के ठेले से फल उ ...अधिक पढ़ें

बिग बॉस (Bigg Boss) विनर रहीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने आस-पास होने वाली गलत चीजों पर तीखा रिएक्शन देती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक फल बेंचने वाले शख्स के ठेले से फल उठाकर बीच सड़क पर फेंकती दिखाई दे रही हैं. वायरल हो रहा ये वीजियो भोपाल का बताया जा रहा है. वीडियो में फल विक्रेता महिला से गुहार लगा रहा है, लेकिन महिला उसकी एक नहीं रही. इस वीडियो को देख गौहर खान आगबबूला हो गईं. उन्होंने सोशल मीड‍िया के जर‍िए मह‍िला को जमकर लताड़ लगाई है.

 गरीब की मदद के लिए आगे आईं गौहर खान
गौहर खान (Gauahar Khan) की नजर जैसे ही इस वीडियो पर पड़ी वो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर सकीं. पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने महिला की क्लास लगाने के साथ गरीब के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं.

क्या बोलीं गौहर खान?
गौहर ने लिखा- ‘इतने गर्म दिमाग वाली ‘लूजर’… तुम पर शर्म आती है. कृपया मुझे इस फल वाले की जानकारी देने में मदद करें. मैं उसके फलों का पूरा ठेला खरीदना चाहती हूं, जो कि इस महिला की वजह से नुकसान हुआ. इसका नाम बताइए और शर्मिंदा कीजिए. गौहर के कॉमेंट का लोगों ने सपोर्ट किया है. साथ ही तारीफ भी की है.

Gauahar Khan, Gauahar Khan tweet, Gauahar Khan slams woman for throwing fruits, Gauahar Khan Helps vendor cart, Social Media, Viral Video, गौहर खान, गौहर खान को आया गुस्सा

कहां का और क्या है मामला
दरअसल, मामला भोपाल का है. बताया जा रहा है कि फल व‍िक्रेता के ठेले से महिला की गाड़ी में डेंट आ गया था, जिसको देखने के बाद वो महिला अपना आपा खो बैठी और गाड़ी से उतरकर फल व‍िक्रेता के सारे फल सड़क पर फेंकने शुरू कर दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में लगे स्टीकर के आधार पर महिला की पहचान भोपाल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के रूप में हुई है.

आपको बता दें कि गौहर खान अक्सर वायरल मुद्दों पर अपना रिएक्शन देती रहती हैं. बिग बॉस 7 की विनर होने के बाद से वह लगातार बिग बॉस को फॉलो कर रही हैं और कंटेस्टेंट्स के लिए अपनी बेबाक राय शेयर करती हैं.

Tags: Gauahar Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें