होम /न्यूज /मनोरंजन /'सूर्यवंशी' में हेलिन शास्त्री के छोटे से रोल के लिए जब बजी तालियां, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

'सूर्यवंशी' में हेलिन शास्त्री के छोटे से रोल के लिए जब बजी तालियां, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

हेलिन शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

हेलिन शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

हेलिन शास्त्री (Haelyn Shastri) ने फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' में अपने किरदार के लिए मन से काम किया और उसका फल अब ...अधिक पढ़ें

    ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी कमाई की. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी 11 साल बाद फिर से फैंस के लुभाने में कामयाब हो रही है. इस जोड़ी के साथ फिल्म की एक और एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनको उनके रोल के लिए फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस हेलिन शास्त्री (Haelyn Shastri) का फिल्म में एक छोटा सा रोल है. फैंस से अपनी तारीफ सुनने के बाद हेलिन बेहद भावुक हो गई. फैंस के लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं.

    हेलिन शास्त्री (Haelyn Shastri) ने फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में अपने किरदार के लिए मन से काम किया और उसका फल अब उन्हें मिल रहा है. सूर्यवंशी में हेलिन ने एक छोटा सा किरदार निभाया है, लेकिन इस किरदार में उन्हें फैंस और चाहने वालों ने नोटिस करके बधाई देनी शुरू की तो हेलिन बेहद भावुक हो गईं.

    एक्ट्रेस ने ट्विटर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, ‘मेरा रोल बहुत छोटा सा है, लेकिन आप लोग इतनी प्रशंसा कर रहे हैं. मुझे नहीं पता, मैं क्यों रो रही हूं. यह शायद खुशी में है’. हेलिन ने इसके साथ लिखा, ‘आप मेरी पूरी कहानी इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं कि सूर्यवंशी मेरे लिए एक फिल्म नहीं, बल्कि जज़्बात है’.

    इससे पहले हेलिन ने फिल्म में उन्हें स्पॉट करने और शेयर करने के लिए एक फैन का शुक्रिया अदा किया. हेलिन ने लिखा कि इस सीन पर सभी लोग हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे. अक्षय सर ने डायलॉग में सुधार करते हुए मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया.

    हेलिन के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने टीवी शो ‘अलिफ लैला’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’, ‘यह है इंडिया शो’ जैसे कई शोज के साथ टीवी कमर्शियल्स में नजर आती रही हैं.

    आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. वहीं, फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी हैं.  ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

    Tags: Sooryavanshi Movie

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें