हंसिका मोटवानी ने कई फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार: Instagram@hansika.officiaal)
नई दिल्ली: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया आज हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. कपल आज 4 दिसंबर को राजस्थान में रीति-रिवाजों के अनुसार 7 फेरे लेंगे. कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वे इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों का आनंद उठा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका के मेहंदी रस्म का आयोजन शुक्रवार को हुआ था, इसके अगले दिन शनिवार को संगीत उत्सव के साथ रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम भी था. कपल को एक वायरल वीडियो में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए देखा जा सकता है. सोहेल ने हंसिका को घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाई तो सभी खुश होकर चीयर करते दिखे.
View this post on Instagram
हंसिका ने गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है, जबकि सोहेल शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. हंसिका ने खूबसूरत लंहगे को डायमंड ज्वैलरी के साथ कैरी किया था. एक्ट्रेस को संगीत सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाते हुए भी देखा गया. हंसिका ने ‘काला चश्मा’ में शानदार परफॉर्मेंस दी. वे सोहेल के साथ भी थिरकती नजर आईं. दोनों का कपल डांस फैंस को काफी पसंद आया. बता दें कि हंसिका ने बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम किया है. वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया…’ में नजर आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Hansika motwani, Wedding Ceremony