हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ (National Girl Child Day) के मौके पर एक दिलकश थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में हेमा मालिनी के अलावा उनके पति धर्मेंद्र और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल नजर आ रही हैं. हेमा मालिनी ने पुरानी यादों से भरी तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी दो बेटियां होने का जश्न मनाया.
हेमा मालिनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखती हैं, ‘आज गर्ल चाइल्ड होने को सेलिब्रेट किया जा रहा है. दो बेटियों को अपने जीवन में पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.’ उन्होंने फोटो के साथ दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है. फोटो में हेमा मालिनी की फैमिली नजर आ रही है.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के कंधों पर बैठी नजर आईं अहाना और ईशा
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, यह मोनोक्रोम तस्वीर 90 के दशक में क्लिक की गई थी, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, अहाना और ईशा को अपने कंधों पर बिठाए हुए नजर आ रहे हैं. वे साथ में जिंदगी के खुशनुमा पलों का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. अपने मम्मी-पापा के कंधों पर सवार बहनें अब जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी वे तब भी दिखती थीं.
ईशा देओल ने किया फोटो पर प्यारा सा कमेंट
हेमा मालिनी ने करीब 14 घंटे पहले यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिस पर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. फैंस कमेंट कर हेमा और धर्मेंद्र के साथ-साथ उनकी बेटियों के लिए प्यार जता रहे हैं. तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए, ईशा देओल ने मम्मी-पापा को टैग किया है और कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘प्यार और सम्मान.’ तस्वीर से मंत्रमुग्ध होकर एक यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत परिवार, खूबसूरत बेटियां.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘बहुत प्यारी तस्वीर.’
हेमा मालिनी खास मौकों पर शेयर करती हैं फोटोज
हेमा मालिनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपने जन्मदिन पर पति धर्मेंद्र के साथ दिल छू लेने वाली फोटो शेयर की थी. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के कंधे पर हाथ रखते हुए एक प्यारी सी तस्वीर के लिए पोज देते हुए नजर आए थे. उन्होंने अपने फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharmendra, Hema malini