हिमांशी खुराना को 29 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. (Photo Credit- @iamhimanshikhurana/Instagram)
मुंबई. 'पंजाब की ऐश्वर्या राय' के नाम से फेमस सुपरस्टार सिंगर और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. हिमांशी खुराना ने कोरोना से जंग जीत ली हैं. लाखों फैंस की दुआओं का असर हुआ और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गईं हैं. हिमांशी ने खुद ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी है. 29 सितंबर को शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा काम होने पर हिमांशी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब करीब 1 हफ्ते बाद गायिका को हॉस्पिटल से आखिरकार छुट्टी मिल गई.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- सभी का धन्यवाद. मैं अब बिलकुल सही हूं. हिमांशी के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर ईश्वर का शुक्रिया कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himanshi Khurana