'गुड लक जेरी' में जाह्नवी कपूर ने लीड रोल निभाया है. (फोटो साभार: Twitter@iHrithik)
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ (Good Luck Jerry) के बारे में अपनी राय पेश की है. एक्टर के ट्वीट से स्पष्ट है कि उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई है. ऋतिक रोशन फिल्म में जिस एक्टर की परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, वे हैं- दीपक डोबरियाल, जिन्होंने फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाया है.
ऋतिक रोशन ने फिल्म की एक छोटी समीक्षा लिखी है. एक्टर का ट्वीट है, ‘गुड लक जेरी को देखकर मजा आया. हल्की-फुल्की, फिर भी दिल को छूने वाली फिल्म. जाह्नवी, निर्देशक सिद्धांत सेनगुप्ता सहित पूरी टीम को बधाई. दीपक डोबरियाल का विशेष जिक्र करना चाहता हूं. क्या कमाल के एक्टर हैं. शानदार कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस.’ दीपक ने जवाब दिया, ‘ऋतिक भाई आपने मेरा ‘दशक’ बना दिया.’
‘गुड लक जेरी’ में जाह्नवी का रोल है बेहद दिलचस्प
‘गुड लक जेरी’ साल 2018 की तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में जाह्नवी कपूर जेरी के रोल में कैंसर से पीड़ित अपनी मां के इलाज के लिए, ड्रग्स का कारोबार करती दिखाई दे रही हैं. सिद्धार्थ सेन गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मीता वशिष्ठ, सुशांत सिंह, नीरज सूद और दीपक डोबरियाल भी हैं.
नयनतारा से तारीफ पाकर बेहद खुश हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि नयनतारा, जिन्होंने मूल फिल्म में अभिनय किया था, ने फिल्म में उनके काम की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि नयनतारा ने उनसे कहा कि अपने करियर में इतनी जल्दी इस तरह की भूमिकाएं चुनने के लिए उन्हें उन पर गर्व है. जाह्नवी ने कहा कि वे नयनतारा से तारीफ मिलने से काफी रोमांचित हैं.
जाह्नवी ने पिंकविला से कहा, ‘मैंने कहीं पढ़ा है कि उन्होंने फिल्म के ट्रेलर और मेरे बारे में कुछ पॉजिटिव और बहुत प्यारी बात कही थीं. इसलिए मैंने उनका नंबर मांगा और मैंने उन्हें मैसेज किया और कहा, बहुत-बहुत धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपके शब्दों ने मेरा दिन बना दिया.’
जाह्नवी कपूर के पास हैं कई फिल्में
जाह्नवी अगली बार वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में दिखाई देंगी. उनके पास ‘मिली’ भी है, जिसे उनके पिता बोनी कपूर का सपोर्ट मिला हुआ है. वे राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी नजर आएंगी. दूसरी ओर, ऋतिक अगली बार दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे. वे ‘विक्रम वेधा’ का भी हिस्सा हैं.
.
Tags: Hrithik Roshan
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था