हुमा कुरैशी फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' की सक्सेस पार्टी में पहुंची थीं. (फोटो साभार: Instagram@iamhumaq)
नई दिल्ली: ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ (Monica O My Darling) को दर्शकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद फिल्म के कलाकार और मेकर्स काफी खुश हैं. उन्होंने फिल्म की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्म से जुड़े लगभग सभी लोग शामिल हुए. पार्टी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इवेंट में राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए. शिबानी दांडेकर, जहीर इकबाल, सिकंदर खेर की मौजूदगी से महफिल रौनक हो गई, लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने खींचा.
हुमा कुरैशी लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनकर पार्टी में पहुंची थीं. वे कटआउट ड्रेस में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. पार्टी की फोटोज और वीडियो पर जब नेटिजेंस की नजर पड़ी, तो वे एक्ट्रेस के फैशन सेंस के कायल हो गए, हालांकि कुछ लोगों को उनका पहनावा पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे.
लोग सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी को कर रहे ट्रोल
हुमा कुरैशी ने जब लाल रंग की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर शिरकत की, तो हर कोई देखता रह गया. उन्होंने पार्टी में मौजूद पैपराजी को फोटोज के लिए पोज भी दिए. स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने जब इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो पोस्ट किया, तो वह वायरल हो गया. वीडियो में हुमा का लुक देखकर ज्यादातर लोग तारीफ करते नजर आए, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की. एक यूजर कहता है, ‘घर से निकलने से पहले क्या खुद को देखने की परंपरा नहीं है?’
View this post on Instagram
हुमा कुरैशी बॉडी शेमिंग का हुईं शिकार
हुमा के पहनावे को एक अन्य यूजर ने धर्म से जोड़ दिया. वह लिखता है, ‘मैडम, आप मुस्लिम हैं, ढंग के कपड़े पहनकर निकलें.’ एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा. तीसरा यूजर लिखता है, ‘उन्हें देखकर मुझे उनके दम घुटने का एहसास हो रहा है. वे सांस ले भी पा रही हैं?’ चौथे यूजर ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Huma Qureshi
Rakesh Jhunjhunwala को पद्मश्री, किस कंपनी में पैसा लगाकर बने थे बाजार के बिग बुल, कैसा था उनका सफर
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा बनीं दुल्हन, भावुक हो लिखा 'आप मेरी जिंदगी...', अदिति राव हैदरी से क्या है हस्बैंड का कनेक्शन
धर्म नार्थ कोरिया में क्यों गुनाह, धर्मस्थलों पर लटका ताला, एक ही मस्जिद को अनुमति