मुंबई: आमिर खान की बेटी आयरा खान (Aamir Khan daughter Ira Khan) अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ अपने प्यार भरे पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. स्टार किड पिछले कुछ समय से अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मनमोहक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
लगता है आयरा खान के कुछ फैंस को नुपुर शिखर का उनके क्लोज होना पसंद नहीं आ रहा है. ऐसा ही एक फैन है जिसने नुपुर को डायरेक्ट मैसेज कर आयरा को न छूने के लिए कहा है. इंस्टाग्राम मैसेज में फैन कहता है, ‘आयरा मेरा प्यार है, मत छूना.’ नुपुर शिखर ने इसका करारा जवाब देते हुए एक फनी वीडियो शेयर किया है.
नुपुर शिखर ने आयरा के फैन को दिया मजेदार जवाब
वीडियो में नुपुर को एक सोफे पर बैठकर अपना फोन चेक करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने आयरा की ओर देखा जो सोफे के करीब कंप्यूटर में किसी काम में बिजी दिख रही हैं. नुपुर उनके पास जाते हैं और उन्हें एक उंगली से टच करते हैं और फिर उन्हें एक किस देने के लिए वापस लौटते हैं.
View this post on Instagram
आयरा खान ने नुपुर के लिए किया था प्यार का इजहार
खास बात यह है कि नुपुर ने पोस्ट के साथ एक दिलचस्प कैप्शन लिखा है. उन्होंने ‘वीकेंड’, ‘मूड’ और ‘फन’ जैसे हैशटैग जोड़ते हुए ‘यू कांट टच दिस’ के लीरिक्स का इस्तेमाल किया है. आयरा और नुपुर ने पिछले साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.
आयरा ने नुपुर के लिए किया था प्यार का इजहार
आयरा ने प्रॉमिस डे पर नुपुर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आपसे प्रोमिस करना सम्मान की बात है. आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर अपनी मानसिक सेहत से लेकर तमाम दूसरे मुद्दों पर बात कहती रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Ira Khan