जैकलीन फर्नांडीज से इंप्रेस हैं कैटी पेरी, कहा - घर जाकर देखूंगी 'किक'
News18Hindi Updated: November 12, 2019, 7:43 PM IST

पॉप सिंगर (Pop singer) कैटी पेरी (Katy Perry) इन दिनों एक संगीत समारोह के लिए भारत के दौरे पर हैं. कैटी पेरी ने यहां एक नई दोस्त बना ली है, जो कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की सबसे प्रभावशाली सेलेब जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हैं.
पॉप सिंगर (Pop singer) कैटी पेरी (Katy Perry) इन दिनों एक संगीत समारोह के लिए भारत के दौरे पर हैं. कैटी पेरी ने यहां एक नई दोस्त बना ली है, जो कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की सबसे प्रभावशाली सेलेब जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 12, 2019, 7:43 PM IST
मुंबई. पॉप सिंगर (Pop singer) कैटी पेरी (Katy Perry) इन दिनों एक संगीत समारोह के लिए भारत के दौरे पर हैं. कैटी पेरी ने यहां एक नई दोस्त बना ली है, जो कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की सबसे प्रभावशाली सेलेब जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है.
जैकलीन ने लिखा- 'क्या आप लोग 16 नवंबर के लिए तैयार हैं? #oneplusmusicfestival. कैटी मंगलवार तड़के सुबह मुंबई आई हैं. कैटी 16 नवंबर को मुंबई में प्रदर्शन करने के लिए भारत आई हैं. वहां एक अन्य अंतरराष्ट्रीय सनसनी दुआ लिपा भी शामिल होगी'.
जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें जैकलिन कहती हैं कि अपने ’फैन मोमेंट’ में सभी नर्वस और उत्साहित होते हैं. वहीं इस वीडियो में कैटी कहती हैं कि वह जैकलीन से प्रभावित हैं. घर जाकर किक देखेंगी.
जैकलीन फर्नांडीज न केवल देशव्यापी बल्कि विश्व स्तर पर भी सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक हैं और यही वजह है कि वह कैटी पेरी जैसी अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन के बीच प्यार और प्रशंसा का पात्र बनी हुईं हैं. जैकलीन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'ड्राइव' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और अब जल्द फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. जैकलीन जल्द सलमान खान की "किक 2" में भी नजर आएंगी, जो साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित होगी.
ये भी पढ़ें :
भीड़ के बीच फंसा अजय देवगन का बेटा, गुस्से में सिंघम ने किया कुछ ऐसा, Video viral
अर्जुन कपूर संग अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा
बेटी को पानी पिलाने के लिए झुग्गी में गए अक्षय कुमार, खाने को मिली गुड़-रोटी
जैकलीन ने लिखा- 'क्या आप लोग 16 नवंबर के लिए तैयार हैं? #oneplusmusicfestival. कैटी मंगलवार तड़के सुबह मुंबई आई हैं. कैटी 16 नवंबर को मुंबई में प्रदर्शन करने के लिए भारत आई हैं. वहां एक अन्य अंतरराष्ट्रीय सनसनी दुआ लिपा भी शामिल होगी'.
Loading...
View this post on Instagram
With the diva herself! @katyperry 💖 Are you guys ready for Nov 16th? #oneplusmusicfestival 💃🏻
जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें जैकलिन कहती हैं कि अपने ’फैन मोमेंट’ में सभी नर्वस और उत्साहित होते हैं. वहीं इस वीडियो में कैटी कहती हैं कि वह जैकलीन से प्रभावित हैं. घर जाकर किक देखेंगी.
जैकलीन फर्नांडीज न केवल देशव्यापी बल्कि विश्व स्तर पर भी सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक हैं और यही वजह है कि वह कैटी पेरी जैसी अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन के बीच प्यार और प्रशंसा का पात्र बनी हुईं हैं. जैकलीन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'ड्राइव' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और अब जल्द फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. जैकलीन जल्द सलमान खान की "किक 2" में भी नजर आएंगी, जो साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित होगी.
ये भी पढ़ें :
भीड़ के बीच फंसा अजय देवगन का बेटा, गुस्से में सिंघम ने किया कुछ ऐसा, Video viral
अर्जुन कपूर संग अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा
बेटी को पानी पिलाने के लिए झुग्गी में गए अक्षय कुमार, खाने को मिली गुड़-रोटी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 7:05 PM IST
Loading...