जंजीर में अमिताभ 'एंग्री यंग मैन' के अवतार में दिखे थे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 80 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई हस्तियां उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. इसी मौके पर लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर एक खास इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ ( Zanjeer) का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म धर्मेंद्र ने रिजेक्ट की थी. लेकिन जावेद अख्तर के इस किस्से पर धर्मेंद्र (Dharmendra) भड़क गए हैं. इतना ही नहीं, धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर ही अपना गुस्सा साफ जाहिर कर दिया है. धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर को कहा है कि ‘दिलों को गुदगुदाना खूब आता है. काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता…’
दरअसल इंडिया टुडे को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर दिए स्पेशल इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, ‘अमिताभ ‘जंजीर’ के लिए आखिरी चॉइस थे. ये स्क्रिप्ट धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थीं पर उन्होंने किसी कारण से इसे करने से मना कर दिया था. प्रकाश मेहरा के पास स्क्रिप्ट थीं पर हीरो नहीं था. वह इस फिल्म को प्रोड्यूज भी कर रहे थे. वह कई एक्टरों के पास इस फिल्म को लेकर गए पर हर किसी ने इसे रिजेक्ट कर दिया था.’ एक्टरों के रिजेक्शन पर उन्होंने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि उस समय के एक्टरों ने इसे रिजेक्ट क्यों किया. राजेश खन्ना को भगवान माना जाता था. उनकी फिल्मों में म्यूजिक जरूरी था और जंजीर में कोई रोमांस एंगल नहीं था. पहले फ्रेम से आखिरी फ्रेम तक हीरो नाराज, सीरियस और एक कठोर आदमी बनकर नजर आने वाला था. ऐसे में ऐसा हीरो किसी को नहीं बनना था.’
ऐसे में जावेद अख्तर के इस बयान में धमेंद्र के इस फिल्म को रिजेक्ट करने की बात करने से एक्टर नाराज नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर के इस बयान के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘जावेद, कैसे हो… दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है. जीते रहो..दिलों को गुदगुदाना खूब आता है. काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता…’
बता दें कि ‘जंजीर’ को अमिताभ बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म माना जाता है. इस फिल्म ने अमिताभ को इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया था. वहीं अमिताभ और धर्मेंद्र की बात करें तो ये जोड़ी लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर की लिखी फिल्म ‘शोले’ में नजर आ चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|