होम /न्यूज /मनोरंजन /'कच्चा बादाम' गाने वाले भुबन बड्याकार की कमाई बंद, फिर हुए बदहाल, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

'कच्चा बादाम' गाने वाले भुबन बड्याकार की कमाई बंद, फिर हुए बदहाल, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

भुवन बड्याकर फिर से बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं. (फोटो साभारः फाइल फोटो)

भुवन बड्याकर फिर से बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं. (फोटो साभारः फाइल फोटो)

Kachcha Badam Singh Bhuban Badyakar: 'कच्चा बादाम' गाकर रातों रात स्टार बने भुबन बड्याकार एक बार फिर बदहाली की जिंदगी ज ...अधिक पढ़ें

मुंबई. Kachcha Badam Singh Bhuban Badyakar Career: सोशल मीडिया इंसान को सेलेब्रिटी बनाने की ताकत रखता है. ‘कच्चा बादाम’ गाते हुए मूंगफली बेचने वाले सिंगर भुबन बड्याकर को भी सोशल मीडिया ने रातोंरात स्टार बना दिया था. उनके गाने पर कई म्यूजिक वीडियो बने. अलग-अलग भाषाओं में उनके गाने को गाया गया. भुबन को ‘कच्चा बादाम’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन अब वह अपने ही बनाए गाने को गा नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि अब वो इस गाने गाते हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया या यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट का नोटिस भेजा जाता है. उन्हें इस उनका ही गाना गाने से रोका जाता है.

भुबन बड्याकर बार-बार मिल रहे इस तरह के नोटिस से परेशान हो गए हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, भुबन का कहना है कि कॉपीराइट के नोटिस मिलने से वह दुखी हैं. नोटिस मिलने की वजह से वह गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें कोई शो नहीं मिल पा रहा है. उन्होने कहा, “एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा था कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को चलाएंगे.”

भुबन बड्याकर से साइन करवाए डॉक्युमेंट्स

भुबन बड्याकर ने कहा कि अब जब भी कहीं वो इस गाने को गाते हैं और इसे पोस्ट करते हैं, तो कॉपीराइट क्लैम को नोटिस आ जाता है और उन्हें पता चलता है कि इसका कॉपीराइट पहले ही खरीद लिया गया है. उस शख्स ने पैसे दे देते हुए कई डॉक्युमेंट्स पर साइन करवाए थे. खुद अनपढ़ बताते हुए भुबन ने कहा कि कागजों पर क्या लिखा था उन्हें इसकी समझ ही नही थीं.

" isDesktop="true" id="5469381" >

भुबन बड्याकर को पड़े खाने के लाले!

भुबन ने बड्याकर ने उस शख्स पर फायदा उठाने का आरोप लगाया. सिर्फ कॉपीराइट की वजह से भुबन खुद का गाना नहीं गा पा रहे हैं. न ही उनकी कमाई हो पा रही है. इससे वह काफी दुखी हैं. उनकी आर्थिक हालात फिर से बिगड़ने लगी है. पॉपुलैरिटी और पैसा कमाने के बाद वह अपना घर बनवाने जा रहे थे, लेकिन अब उनके पास पैसा नहीं है और उन्हें खाने के लाले पड़े हुए हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें