कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म ‘इमरजेंसी’ के किरदार में इतना डूल गईं कि उन्हें अपनी पहचान खोने का डर सताने लगा. कंगना ने इंस्टाग्राम पर यह भी बताया कि कैसे एक एक्टर दूसरा कैरेक्टर निभाने के बाद कभी भी वही व्यक्ति नहीं रहता, जो वह पहले था. उन्होंने अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं. एक फोटो में वे दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं और दूसरी उनके किसी फोटोशूट की है.
पहली तस्वीर में, कंगना ‘इमरजेंसी’ के अपने किरदार में तैयार दिख रही हैं. कैमरे के पास बैठी कंगना के चेहरे पर गंभीर भाव हैं. फोटो में, एक्ट्रेस का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है. एक्ट्रेस की अगली फोटो उनके किसी फोटोशूट की है. कैमरे की ओर देखते हुए, उन्होंने गुलाबी रंग की ड्रेस और मेकअप कैरी किया हुआ था.
कंगना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आज ब्रेक डे है, मैं इसे ब्रेक नहीं कहती, मैं इसे पॉज डे कहती हूं. इस तरह के ब्लैंक बीट पर आपको हैरानी होती है कि आपने खुद को कहां खो दिया है… आप चरित्र में घुल जाते हैं और पाते हैं कि आपमें अपना कुछ भी नहीं रहा. आप अपनी तस्वीरों को एक अजनबी की तरह देखते हैं और हैरान होते हैं कि क्या आप कभी फिर से ऐसे हो पाएंगे.’
कंगना रनौत ने कही अपने दिल की बात
कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सच्चाई यह है कि आप कभी भी एक ही व्यक्ति नहीं बने रह सकते हैं. आप एक बार कैरेक्टर में ढल गए, तो यह आपकी आत्मा पर एक निशान की तरह रहता है. रात के अंधेरे की तरह, चांद की चमक की तरह, एक कैरेक्टर आपसे जुड़े बिना बना रहेगा. इमरजेंसी.’
अनुपम खेर ने की कंगना रनौत की तारीफ
अनुपम खेर ने कमेंट किया, ‘आपने बहुत अच्छा लिखा है. हर एक ‘अच्छा’ एक्टर आपकी बातों से खुद को जुड़ा पाएगा. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें साझा करते हुए कंगना ने लिखा, ‘पहचान का संकट.’ बता दें कि कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में बिजी हैं, जो इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.
.
Tags: Indira Gandhi, Kangana Ranaut