कपिल शर्मा ने गिन्नी और उनके परिवार के साथ बनाई पहली होली
कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ की शादी के बाद ये पहली होली थी और इस होली को उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' की कास्ट के साथ मनाया. कपिल के साथ सुमोना भी इस होली फेस्टिवल में नज़र आईं. हालांकि कपिल और गिन्नी ने बेहद शालीन ढंग से होली खेली वहीं सुमोना के चेहरे पर रंग की कई परतें जमी हुई दिखीं.
कपिल ने अपनी और नई नवेली दुल्हन की सुंदरता का पूरा ध्यान रखते हुए बहुत ही कम रंग का इस्तेमाल किया. कपिल और गिन्नी के अलावा इस होली पार्टी में रोशेल राव और उनके पति कीथ सेक्वेरा भी मौजूद थे.
12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी शादी के बंधन में बंध गए थे और अगर क्रिसमस को छोड़ दिया जाए तो ये इन दोनों का एक साथ पहला बड़ा त्योहार था. कपिल ने शादी के बाद से कोई ब्रेक नहीं लिया है और वो लगातार अपने नए शो के लिए काम कर रहे हैं. कपिल ने एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी और इस बार वो सफल रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ginni Chatrath, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show