करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साल 2013 के ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival) की एक तस्वीर शेयर की है. वे तस्वीर में जोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं. ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ इस साल इंडियन सेलेब्स के लिए शानदार साबित हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, कमल हासन, आर माधवन जैसे कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है.
करण जौहर की तस्वीर से लगता है कि वे ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ को मिस कर रहे हैं. उन्होंने एक दशक पहले के ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में करण, जोया और दिबाकर काले रंग की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं, जबकि अनुराग डेनिम और नीले रंग के ब्लेजर में दिखाई दे रहे हैं.
करण ‘बॉम्बे टॉकीज’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’
फिल्ममेकर्स छाता पकड़े हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. करण, जोया, अनुराग और दिबाकर अपनी फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ के प्रमोशन के लिए ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ 2013 में शामिल हुए थे. यह फिल्म उस साल फेस्टिवल में दिखाई गई थी.
फराह खान की थ्रोबैक तस्वीर में नजर आए करण
करण जौहर इन दिनों थ्रोबैक फोटोज की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. फराह खान ने 2001 की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, फरहान अख्तर, रानी मुखर्जी और साजिद खान के साथ करण जौहर पोज देते नजर आ रहे हैं. फराह ने इसे कैप्शन दिया, ‘ऐश्वर्या राय बच्चन सीधे देवदास के शूट से आई थीं, करण जौहर की नॉन डिजाइनर ड्रेस में दुर्लभ तस्वीर.’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं करण
करण जौहर को आखिरी बार 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो के ‘वन माइक स्टैंड: सीजन 2’ में देखा गया था. डायरेक्टर फिलहाल अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. दोनों को आखिरी बार जोया अख्तर की ‘गली ब्वॉय’ में साथ देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anurag Kashyap, Festival De Cannes, Karan johar, Zoya Akthar