करण और तेजस्वी अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@tejasswiprakash)
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को अक्सर पैपराजी साथ में घूमते हुए स्पॉट करते हैं. दोनों अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों का साथ में लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आता है और वे अपने प्यार को जाहिर करने में गुरेज भी नहीं करते.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के इंस्टा अकाउंट साबित करते हैं कि वे सबसे ज्यादा प्यार में डूबे हुए कपल क्यों हैं. हालांकि, दोनों का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे क्यूटनेस की सभी हदें पार करते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में करण और तेजस्वी को किस करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन बड़े अनोखे तरीके से.
@kkundrra and @itsmetejasswi please have mercy on me this content is making my heart palpitate with joy #TejRan https://t.co/97NRt68TMN
— LaVida (@Dams_Diegoo) August 27, 2022
करण-तेजस्वी एक-दूसरे को किस करते आए नजर
दो एक्टर्स को अलग-अलग एस्केलेटर पर खड़े हुए देखा जा सकता है, जिनमें से एक ऊपर की ओर जा रहा है, जबकि दूसरा नीचे आ रहा है. करण और तेजस्वी जैसे ही एक-दूसरे को क्रोस करते हैं, वे एक-दूसरे को किस करते हैं. वीडियो में, तेजस्वी को नारंगी रंग का गाउन पहने हुए देखा जा सकता है.
No but the way Karan blushes more than Teja is so cuteee❤#TejRan #KaranKundrra #TejasswiPrakash https://t.co/h0uZ2hxhc8
— Akku (@cluelessaffff) August 27, 2022
वीडियो देखकर रोमांचित हुए फैंस
करण हमेशा की तरह भूरे रंग के ब्लेजर में आकर्षक लग रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और पैंट पहनी है. वीडियो को साझा करते हुए, एक फैन ने लिखा, ‘मुझ पर रहम करें, यह कॉन्टेंट मेरे दिल को बेहद खुश कर रहा है.’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने साझा किया, ‘यह बहुत प्यारा है.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘करण जिस तरह तेजस्वी से शरमाते हैं, वह बहुत क्यूट है.’
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश की बातों को किया याद
करण कुंद्रा से News18 ने पूछा था कि तेजरन को सभी का पसंदीदा क्या चीज बनाती है? तब करण ने कहा था कि उनकी लव स्टोरी एकदम सही है. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि तेजू ने बहुत प्यारी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि यह ‘सबसे अपूर्ण रूप से परिपूर्ण प्रेम कहानी’ है. मुझे लगता है कि हम दो बहुत मजबूत इंसान हैं. हमारी अपनी राय है और ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा एक ही दिशा या एक ही राय में रहना है. एक-दूसरे के लिए पर्याप्त मात्रा में प्यार और सम्मान है. कोई अहंकार नहीं है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karan Kundrra, Tejaswi Prakash