नेटिजेंस रीवा अरोड़ा के मम्मी-पापा को दोषी ठहरा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@rivarora_@kkundrra)
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में सहमति के बिना अब्दु रोजिक को गले लगाने और चूमने के बाद टीना दत्ता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा. अब करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के म्यूजिक वीडियो को लेकर भी ऐसा ही आरोप है, जिसकी वजह से 12 साल की एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा (Riva Arora) अचानक गलत कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस को दर्शकों ने ‘पवित्र भाग्य’ में देखा है, जिसमें उन्होंने टीनएज लड़की की भूमिका निभाई है. वे अब करण कुंद्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी हैं.
म्यूजिक वीडियो में उन्हें एडल्ट के रूप मे दिखाया है, जो असल में अपने से काफी बड़े एक्टर के साथ रोमांस करती दिख रही हैं, इसलिए नेटिजेंस वीडियो को पचा नहीं पा रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो को लेकर अपनी निराशा और गुस्सा जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
She always seen with grown men. You never see her with girls her own age. This was her birthday party they are all old men!!!! (Minus her little sister) #rivaarora #KaranKundrra #bollywood pic.twitter.com/9ciEbRUHkl
— Maha (@MahaAliRehman) October 18, 2022
वीडियो में, रीवा अरोड़ा को एक वयस्क लड़की के रूप में दिखाया गया है, जो करण कुंद्रा के साथ अपने लवर को धोखा देती है. साथ ही, वीडियो में उन्हें करण कुंद्रा के साथ डेट पर दिखाया गया है, जहां वे ड्रिंक पकड़े हुए भी नजर आ रही हैं. नेटिजेंस को आपत्तिजनक लगा कि एक 38 साल का व्यक्ति एक किशोरी के साथ रोमांस कर रहा है, जो अभी तक वयस्क भी नहीं है. उन्होंने रीवा के माता-पिता को उन्हें ग्रोथ हार्मोन्स देने और पैसे कमाने के लिए उनका शोषण करने के लिए भी दोषी ठहराया.
It gets worse… here’s a current video that went viral in the media of #KaranKundrra and some other guy doing a “relationship reel” on Instagram with #rivaarora this is vile because SHE IS 12!! HE IS 38!
Look at the big heels they put her in to make her taller pic.twitter.com/lxUhuibs0S
— Maha (@MahaAliRehman) October 18, 2022
नेटिजेंस ने की म्यूजिक वीडियो की आलोचना
एक यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए कहा, ‘रीवा अरोड़ा एक नाबालिग है, जिसका यौन शोषण किया जा रहा है. यह पब्लिक पीडोफिलिया है जिसे स्वीकार किया जा रहा है और आनंद लिया जा रहा है, जबकि उनके माता-पिता उन्हें इन चीजों में ढकेल रहे हैं. उन्हें करण कुंद्रा के साथ रोमांटिक सीन करने के लिए कहा गया, जो 38 साल के हैं. क्या मेकर्स को उनकी उम्र का पता नहीं था?’
करण कुंद्रा के साथ रीवा के रोमांस को दर्शक पचा नहीं पा रहे
एक अन्य यूजर ने रीवा के माता-पिता को दोषी ठहराया और लिखा, ‘करण कुंद्रा 38 साल के हैं और एक्ट्रेस भी 20 साल से ज्यादा की लगती हैं. रीवा अरोड़ा अभी सिर्फ 12 साल की हैं. यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. उनके माता-पिता भी इसमें शामिल हैं.’
रीवा अरोड़ा के मां-बाप को ठहराया दोषी
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अभी पता चला कि रीवा अरोड़ा की मां ने उन्हें ग्रोथ हार्मोन का इंजेक्शन लगाया है जो आमतौर पर चिकन को मोटा करने के लिए दिया जाता है, ताकि वे अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ा सकें और फिल्मों में रोल हासिल कर सकें. हम कलयुग के उस स्तर को छू रहे हैं जो नहीं होना चाहिए.’ बता दें कि म्यूजिक वीडियो का टाइटल ‘अंखियां’ है. वीडियो को रीवा अरोड़ा के इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karan Kundrra, Music Video