करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिल्मों और फैमिली के साथ-साथ अपने दोस्तों को काफी तरजीह देती हैं. उन्हें अक्सर खास मौकों पर अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है. वे आज 26 जनवरी के मौके पर अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आईं. करीना के दोस्त मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गेट-टुगेदर की झलकियां शेयर की हैं.
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर की फोटोज में करीनी कपूर, करण जौहर समेत अन्य सेलेब्स नजर आ रहे हैं. फोटोज (Kareena Kapoor Khan Latest Photos) में बॉलीवुड सेलेब्स को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. मनीष ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘दोस्तों के साथ एक शानदार दोपहर.’ डिजाइनर ने पोस्ट के साथ करीना, करण जौहर, अमृता, मलाइका को टैग भी किया है.
करीना कपूर की फोटोज पर कमेंट कर फैंस ने जताया प्यार
ये फोटोज करीब 2 घंटे पहले शेयर हुई हैं, जिस पर 45 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. सेलेब्स के कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी शेयर करते हुए प्यार जताया है. हालांकि, कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक यूजर उन्हें ‘गॉसिप गैंग’ बता रहा है. आप भी देखें इन बॉलीवुड सेलेब्स की शानदार फोटो-
करीना कपूर ने बहन करिश्मा को किया मिस
बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा कि वे अपनी बहन करिश्मा कपूर को मिस कर रही हैं. वे लिखती हैं, ‘मेरे फेवरेट्स! अपनी लोलो को मिस कर रही हूं.’ करीना ने उसके बाद हार्ट इमोजी शेयर किया है.
करीना कपूर ‘वेलेंटाइन डे’ पर आमिर खान के साथ आएंगी नजर
काम की बात करें, तो करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी, जो इस साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. यह फिल्म टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar, Kareena kapoor, Malaika arora, Manish Malhotra