करीना की हमशक्ल अस्मिता गुप्ता को लाखों लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@asmita.guptaa)
नई दिल्ली: डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर अस्मिता गुप्ता की फैन फॉलोइंग किसी इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर जैसी है और लुक स्टार जैसा. लोग तो यह मानते हैं कि उनकी सूरत करीना कपूर से मिलती है, पर उनकी शक्ल ही नहीं, अदाएं भी बेबो से काफी मिलती हैं. वे बड़ी कुशलता से करीना कपूर के हावभाव की नकल उतार लेती हैं. वे जब भौहें उठाकर मुस्कुराती हैं, तो ‘जब वी मेट’ फिल्म की गीत की याद दिलाती हैं. अगर हमारी कही बात पर भरोसा न हो, तो आप खुद ही उनके वीडियो देख सकते हैं, जिनमें वह गानों पर लिप सिंकिंग करते हुए डांस कर रही हैं.
अस्मिता का वीडियो देखने के बाद आप को लग सकता है कि वे करीना कपूर की जुड़वां हैं. वे एक्ट्रेस के पहनावे, लुक, डांस स्टाइल और अदाओं की नकल उतारने में सफल रही हैं. वीडियो शेयर होने के बाद से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘नगाड़ा नगाड़ा पर एक और रील देखनी बनती है.’
View this post on Instagram
नेटिजेंस वीडियो देखने के बाद हैरानी जताते हुए अस्मिता की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘करीना कपूर 2.0.’ दूसरा कहता है, ‘एक पल को लगा कि मैं गीत को देख रहा हूं, शानदार.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘हमारी नई बेबो को देखो. आपने यह लुक कैसे क्रिएट किया.’ अस्मिता ने ‘नगाड़ा नगाड़ा’ पर पहले भी एक रील बनाई थी, वह भी वायरल हो गई थी. वीडियो पर दिए कैप्शन से जाहिर है कि अस्मिता को भी लाखों युवाओं की तरह ‘जब वी मेट’ फिल्म काफी पसंद आई थी.
View this post on Instagram
‘जब वी मेट’ की रिलीज को 15 साल पूरे होने पर अस्मिता ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे फिल्म के फेमस डायलॉग पर लिप सिंक कर रही थीं. इस फिल्म ने करीना कपूर के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. अस्मिता के अलावा भी कई लोग हैं, जो बॉलीवुड सेलेब्स से शक्ल-सूरत मिलने की वजह से लोकप्रिय हैं.
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल मधु शर्मा का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. बता दें कि 42 साल की करीना कपूर के पास कई प्रोजेक्ट हैं. वे हंसल मेहता की थ्रिलर का हिस्सा हैं. उन्होंने सुजॉय घोष की फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेंट एक्स’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor