करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने वर्कआउट और फैमिली टाइम की कुछ झलकियां शेयर करने से कभी नहीं चूकतीं. शुक्रवार 21 जनवरी को करीना ने अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर की है. तस्वीर (aimur Ali Khan Latest Photos) में पिता-पुत्र की जोड़ी लाल रंग के हेडबैंड पहने नजर आ रहे हैं.
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट करते हुए एक स्टिकर जोड़ा है, जिसमें लिखा है- ‘ट्विनिंग विनिंग.’ फोटो में सैफ और तैमूर बालकनी पर खड़े नजर आ रहे हैं. सैफ ने जहां ब्लैक जींस के साथ सी ग्रीन टी-शर्ट पहनी हुई है, वहीं तैमूर ने कंप्लीट ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है.
करीना ने सैफ अली खान-तैमूर की पहले भी शेयर की थीं तस्वीरें
करीना अक्सर पिता-पुत्र की मनमोहक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. कुछ हफ्ते पहले, एक्ट्रेस ने सैफ और तैमूर की फोटो शेयर की थी. फोटो में, सैफ अपना मोबाइल पकड़े हुए कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे थे, जबकि उनका बेटा तैमूर एक कॉपी पर कुछ लिखने में बिजी था.
करीना ने तैमूर के जन्मदिन पर पोस्ट किया था वीडियो
पिछले साल, तैमूर के जन्मदिन पर करीना ने एक वीडियो के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था, जिसमें तैमूर को अपना पहला कदम उठाते हुए दिखाया गया था. करीना ने क्लिप के कैप्शन में लिखा था, ‘आप पहले कदम में पहली बार गिरे, लेकिन मुझे यकीन है कि आप हमेशा खुद को उठाएंगे. करीना ने बर्थडे पोस्ट के आखिर में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय हार्टबीट. माय टिम टिम. मेरे बेटे जैसा कोई नहीं है.’
View this post on Instagram
करीना ने ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था
करीना और सैफ ने पिछले साल 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे जेह अली खान का स्वागत किया था. हालांकि, एक्ट्रेस के लिए यह जर्नी आसान नहीं थी. करीना ने अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली जटिलताओं के बारे में बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Taimur Ali Khan