नन्ही बच्ची 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)
नई दिल्ली: बच्चों और उनकी शरारतों को देखकर हर किसी को अपना बचपन याद आ जाता है. इस फोटो में नन्ही सी बच्ची कैमरे की ओर इशारा करते हुए बड़े मजे से सेब खाने का आनंद उठा रही है. फोटो में नजर आ रही नटखट लड़की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, इसलिए आज भी लोग उन्हें हीरोइन नंबर 1 कहते हैं. वे बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली की लाडली बेटी हैं.
अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस की बहन भी मशहूर अभिनेत्री हैं. उनके भाई भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं. उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. वे आज दो बच्चों की मां हैं, लेकिन पति से तलाक हुए उन्हें कुछ साल बीत गए हैं. उम्मीद है कि अब आपने उन्हें पहचान लिया होगा. हम करिश्मा कपूर की बात कर रहे हैं, जो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की मोहक तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
करिश्मा कपूर के बचपन की फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है. फोटो पर यूजर्स प्यारे-प्यारे कमेंट करके एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जता रहे हैं. एक यूजर उन्हें प्यार से ‘गोलू मोलू लोलो’ कह रहा है. दूसरा यूजर उनकी फिल्म का एक गाना दोहराते हुए उनकी तारीफ कर रहा है. एक्ट्रेस पहली बार फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में नजर आई थीं. तब उनकी उम्र करीब 17 साल थी.
48 साल की करिश्मा कपूर करीब 11 साल शादीशुदा जिंदगी में रहीं. संजय कपूर से उनका 2016 में तलाक हो गया था. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. बेटी समायरा कपूर 17 साल की हो गई हैं, जबकि बेटे कियान राज कपूर 12 साल के हैं. करिश्मा सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. वे वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में रीटा ब्राउन नाम की कॉप का रोल निभा रही हैं, जिसमें वे मर्डर मिस्ट्री सुलझाती नजर आएंगी.
.
Tags: Karisma kapoor
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार