होम /न्यूज /मनोरंजन /सेब खाने में मस्त यह नन्ही लड़की बनी बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन, भाई भी हैं सुपरस्टार, पहचाना?

सेब खाने में मस्त यह नन्ही लड़की बनी बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन, भाई भी हैं सुपरस्टार, पहचाना?

नन्ही बच्ची 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

नन्ही बच्ची 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

Heroine Number 1 Childhood Photos: फोटो में नजर आ रही क्यूट सी बच्ची आज दो बच्चों की मां बन चुकी है. वे बॉलीवुड के 90 क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: बच्चों और उनकी शरारतों को देखकर हर किसी को अपना बचपन याद आ जाता है. इस फोटो में नन्ही सी बच्ची कैमरे की ओर इशारा करते हुए बड़े मजे से सेब खाने का आनंद उठा रही है. फोटो में नजर आ रही नटखट लड़की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, इसलिए आज भी लोग उन्हें हीरोइन नंबर 1 कहते हैं. वे बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली की लाडली बेटी हैं.

अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस की बहन भी मशहूर अभिनेत्री हैं. उनके भाई भी बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं. उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. वे आज दो बच्चों की मां हैं, लेकिन पति से तलाक हुए उन्हें कुछ साल बीत गए हैं. उम्मीद है कि अब आपने उन्हें पहचान लिया होगा. हम करिश्मा कपूर की बात कर रहे हैं, जो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की मोहक तस्वीरें पोस्ट करती हैं.

Kapoor marriage, Karisma Kapoor Sunjay Kapoor, Karisma Kapoor children, Karisma Kapoor Love Life, Karisma Kapoor Films, Karisma Kapoor age, Karisma Kapoor Sister, Karisma Kapoor Boyfriend, Karisma Kapoor daughter, Karisma Kapoor daughter Name, Karisma Kapoor daughte Son Name, Karisma Kapoor Divorce, Karisma Kapoor Husband, Karisma Kapoor debut Film, Karisma Kapoor Life, Karisma Kapoor, Guess who, Karisma Kapoor then and Now, Karisma Kapoor upcoming web series, Karisma Kapoor Brown, Karisma Kapoor latest News, Karisma Kapoor Bollywood Comeback

(फोटो साभार: Instagram@therealkarismakapoor)

करिश्मा कपूर के बचपन की फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है. फोटो पर यूजर्स प्यारे-प्यारे कमेंट करके एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जता रहे हैं. एक यूजर उन्हें प्यार से ‘गोलू मोलू लोलो’ कह रहा है. दूसरा यूजर उनकी फिल्म का एक गाना दोहराते हुए उनकी तारीफ कर रहा है. एक्ट्रेस पहली बार फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में नजर आई थीं. तब उनकी उम्र करीब 17 साल थी.

48 साल की करिश्मा कपूर करीब 11 साल शादीशुदा जिंदगी में रहीं. संजय कपूर से उनका 2016 में तलाक हो गया था. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. बेटी समायरा कपूर 17 साल की हो गई हैं, जबकि बेटे कियान राज कपूर 12 साल के हैं. करिश्मा सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. वे वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में रीटा ब्राउन नाम की कॉप का रोल निभा रही हैं, जिसमें वे मर्डर मिस्ट्री सुलझाती नजर आएंगी.

Tags: Karisma kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें