कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर किया डांस. (फोटो साभारः Instagram @ViralBhayani)
मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. वह बॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर बन गए हैं. ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. हाल में ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी ‘फ्रेडी’ में उनके काम की खूब तारीफ हो रही हैं. फ्रेडी में उनके साथ अलाया एफ ने भी दमदार अदाकारी का प्रदर्शन किया है. कार्तिक के पास फिल्मों की एक लंबी लाइन है. वह अपने प्रोजेक्ट्स और इवेंट के लिए काफी भागदौड़ कर रहे हैं. इस भागदौड़ के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात दीपिका पादुकोण से हुई. इस मुलाकात को दोनों ने फैंस के लिए भी खास बना दिया.
कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एयरपोर्ट पर ही डांस शुरू कर दिया है. दोनों ने कार्तिक की सुपरहिट फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ से ‘धीमे धीमे’ सॉन्ग का हुक स्टेप किया. इसका वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को कार्तिक और दीपिका का वीडियो बनाते हुए भी देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण दोनों कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. दीपिका पहले कार्तिक को डांस करने के लिए कहती हैं जिससे की वह उन्हें देख सके. लेकिन फिर कार्तिक काउंटिंग शुरू करते हैं और दोनों एक साथ ‘धीमे धीमे’ हुक स्टेप करने लगते हैं. हालांकि दोनों पहली बार के हुक स्टेप से संतुष्ट नहीं होते.
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया मॉर्निंग लुक, बताए स्किन केयर के 5 स्टेप्स
दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन (Deepika Kartik Viral Video) दोनों फिर से इस डांस स्टेप को करने की बात करते हैं और इसे करते हैं. इस तरह दोनों कई बार इस हुक स्टेप को करते हैं. दोनों को साथ डांस करते देख वहां मौजूद फैंस दोनों को चीयर करते हैं. इसके बाद दीपिका और कार्तिक एक पैपराजी के मोबाइल में अपने इस डांस वीडियो को देखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Kartik aaryan