कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), तब्बू और कियारा आडवाणी इस समय ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं. उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. यह फिल्म अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही है. फिल्म ने जब बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, तो सिनेमाघरों में सप्ताह के आखिरी दो दिनों में दर्शकों की संख्या भी बढ़ गई.
‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा की भूमिका निभाने वाले कार्तिक आर्यन ने अपने प्रशंसकों के साथ बीटीएस फोटो साझा की. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर तब्बू के साथ एक दिलचस्प तस्वीर साझा की जो फिल्म के शूटिंग के समय की है. फोटो में, कार्तिक और तब्बू दोनों अपने किरदार में नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर लगता है कि वे किसी बात पर हंस रहे हैं.
तब्बू मंजुलिका अवतार में आईं नजर
जहां कार्तिक अपने साधारण कपड़ों में हैं, वहीं तब्बू को उनके मंजुलिका अवतार में देखा जा सकता है. फैंस तस्वीर देखने के बाद अपना डर जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर ‘फेस शील्ड’ लगाई हुई है. कार्तिक ने फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रूह बाबा और मंजुलिका दुनिया के शिखर पर होने का एहसास करते हुए.’ तब्बू ने भी एक मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘डरना माना है!’
रीत की भूमिका निभाने वाली कियारा ने किया दिलचस्प कमेंट
फिल्म में रीत की भूमिका निभाने वाली कियारा आडवाणी ने कमेंट किया, ‘रीत की तरफ से आप दोनों को जुग जुग जीयो.’ भूल भुलैया की सफलता के बाद कियारा आडवाणी की अगली फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हुई.
भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को तोहफे में दी कार
इस बीच, ‘भूल भुलैया 2’ की जबरदस्त सफलता ने कार्तिक आर्यन को भारत की पहली ‘मैकलारेन जीटी कार’ का मालिक बना दिया, जिसकी कीमत 4.7 करोड़ रुपये है. फिल्म की सफलता पर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने उन्हें यह शानदार कार तोहफे में दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kartik aaryan, Tabu