मुंबई: खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने अपनी लेटेस्ट फोटो में फैंस को अपने बेडरूम की झलक दिखाई है. खुशी ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. स्टार किड ने रविवार 19 दिसंबर को यह तस्वीर शेयर की है, जिसने नेटिजेंस का ध्यान खींचा है. खुशी का बेडरूम (Khushi Kapoor Bedroom) सिंपल मगर खूबसूरत है.
खुशी बॉडीकॉन ड्रेस में आईं नजर
खुशी का कमरा काफी व्यवस्थित है. कमरे के बीच में एक बेड है. बेड के फ्रेम पर हेडबोर्ड और गद्दे पर खूबसूरत डिजाइन दिखाई दे रहा है. बेड के बगल में मैचिंग साइड टेबल भी रखी नजर आ रही है.
खुशी का बिस्तर सफेद बेड शीट से ढका हुआ है. बेड उनकी अलमारी के पास रखा है. चॉकलेट भूरे रंग के लकड़ी के गेट पर नक्काशी की गई है. लेकिन, बेड के उलट अलमारी पर डिजाइन बहुत सरल है.
खुशी का कमरा है बेहद सुंदर
तस्वीर के सबसे आखिर में खुशी के शूज कलेक्शन को देखा जा सकता है. उन्होंने अपने शूज के लिए एक पूरी अलमारी बनवाई हुई है, जिसमें सबसे ऊपर हाई हील्स रखी दिख रही हैं. बैकग्राउंड में खुशी का डॉगी भी नजर आ रहा है. कमरे में लकड़ी का फर्श है.
मां श्रीदेवी की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं खुशी
खुशी अपने परिवार, पापा बोनी कपूर और बहन जाह्नवी कपूर के साथ मुंबई में रहती हैं. वे हायर स्टडीज के लिए 2019 में अमेरिका चली गई थीं. हालांकि, जब से कोविड -19 महामारी शुरू हुई है, तब से वे ज्यादातर समय मुंबई में ही रही हैं. बहन जाह्नवी और मां श्रीदेवी की तरह, खुशी भी एक एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश रखती हैं. ऐसी खबरें हैं कि खुशी जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor