माधुरी को खरगोश ने काट लिया था. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)
मुंबई: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) बिना शक बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और प्यारी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. देश ही नहीं दुनिया भर में माधुरी के चाहने वाले हैं. माधुरी की सोशल मीडिया पर भी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. माधुरी इन दिनों डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) की जज हैं. धक-धक गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ एक मजेदार किस्सा बताया.
माधुरी दीक्षित ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी फिल्म ‘साहिबां’ की शूटिंग का एक किस्सा बताया है. 1993 में रमेश तलवार के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में माधुरी जब काम कर रहीं थीं तो उन्हें एक खरगोश के साथ शूटिंग करनी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर और संजय दत्त जैसे स्टार भी थे. माधुरी ने खुलासा किया कि इस फिल्म की शूटिंग के समय उनकी गोद में एक खरगोश रखा गया था. वह बहुत चंचल सा था. खरगोश खाना ढ़ूंढते हुए अपने आगे रखे गाजर और फूलगोभी को कुतरते हुए माधुरी का अंगूठा भी काट खाया. माधुरी दर्द से चीख उठीं. उनकी चीख सुनकर क्रू मेंबर भागते हुए आए’. माधुरी दीक्षित ने इस मजेदार घटना को कई बार सुनाया है.
माधुरी अपने इंस्टाग्राम पर गॉर्जियस पिक्चर्स और वीडियो शेयर कर फैंस की वाहवाही लूटती रहती हैं. माधुरी को फिल्मों के अलावा ट्रैवेल करना पसंद हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके 25 मिलियन फॉलोवर्स होने पर इसकी खुशी में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit