माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा का म्यूजिक वीडियो 'बारिश' रिलीज, मिलने से पहले ही बिछड़ गए Pahria

इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)और माहिरा शर्मा ( Mahira Sharma) का रोमांस कम और तकलीफ ज्यादा नजर आ रही है. म्यूजिक वीडियो में जो कहानी दिखाई गई है वो है दो प्रेमियों के एक दूसरे से बिछड़ने पर होने वाली तकलीफ की.
- News18Hindi
- Last Updated: March 11, 2020, 4:09 PM IST
मुंबई: बिग बॉस-13 (Bigg Boss 13) में जिस एक जोड़ी की दोस्ती सीजन के शुरूआत से देखी गई वो कंटेस्टेंट थे पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma). शो में दोनों की दोस्ती को लोगों ने प्यार का नाम दिया. लेकिन दोनों ये कहते रहे कि वो दोनों एक-दूसरे के सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. शो खत्म हो गया लेकिन इन लोगों के चर्चे होते रहे. हाल ही दोनों की कमेस्ट्री एक बार फिर से रील लाइफ में देखी गई. होली के मौके पर दोनों का म्यूजिक एलबम 'बारिश' रिलीज हुआ है, जिसके बोल टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को आवाज सोनू कक्कड़ और निखिल डिसूजा ने दी है.
गाने में दोनों की जोड़ी काफी शानदार लग रही हैं. मस्ती, रोमांस के बाद इस गाने में आपको इमोशनल का तड़का भी दिखाई देगा. 5 मिनट के इस गाने में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा शादी के जोड़े में दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि पारस और माहिरा की शादी होने जा रही है तभी पारस को पुलिस पकड़कर ले जाती है. पारस से बिछड़ने की तकलीफ में माहिरा अपनी जान गंवा देती हैं और जब पारस जेल से बाहर आते हैं तब माहिरा के मिलने के लिए उनकी क्रब के पास जाते हैं. आंखों में आंसू और पुराने दिनों को जैसे ही पारस याद करते हैं माहिरा की रूह उनसे मुलाकात करती है. गाने के बोल हैं- 'बारिश में आंसूओं का पता नहीं चलता.' आप भी सुने-
इस गाने को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस गाने में दोनों की रोमांटिक कमेस्ट्री को मिस कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 47 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूट्यूब पर लगातार आ रहे कॉमेंट्स में लोग माहिरा और पारस के इस गाने को आसिम को जैकलीन के गाने से लाख गुना बेहतर बता रहैं.ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अरमान मलिक ने ट्विटर पर किया ये ट्वीट, फैंस हैरान
गाने में दोनों की जोड़ी काफी शानदार लग रही हैं. मस्ती, रोमांस के बाद इस गाने में आपको इमोशनल का तड़का भी दिखाई देगा. 5 मिनट के इस गाने में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा शादी के जोड़े में दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि पारस और माहिरा की शादी होने जा रही है तभी पारस को पुलिस पकड़कर ले जाती है. पारस से बिछड़ने की तकलीफ में माहिरा अपनी जान गंवा देती हैं और जब पारस जेल से बाहर आते हैं तब माहिरा के मिलने के लिए उनकी क्रब के पास जाते हैं. आंखों में आंसू और पुराने दिनों को जैसे ही पारस याद करते हैं माहिरा की रूह उनसे मुलाकात करती है. गाने के बोल हैं- 'बारिश में आंसूओं का पता नहीं चलता.' आप भी सुने-
