होम /न्यूज /मनोरंजन /मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान फ‍िर आए करीब, रात में पहुंचे एयरपोर्ट, गले लगे और फिर...

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान फ‍िर आए करीब, रात में पहुंचे एयरपोर्ट, गले लगे और फिर...

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 18 साल की शादी के बाद तलाक लि‍या था.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 18 साल की शादी के बाद तलाक लि‍या था.

Malaika Arora hugged ex husband Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी. इस जोड़ी को हमेशा आइडल ...अधिक पढ़ें

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अब अपनी-अपनी ज‍िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. एक समय था जब ये जोड़ी आइडल मानी जाती थी. पर सालों की शादी के बाद इस जोड़ी ने एक-दूसरे से तलाक ल‍िया और तलाक के बाद अब ये जोड़ी अपनी-अपनी ज‍िंदगी में आगे बढ़ गई है. इन दोनों को अलग हुए यूं तो सालों हो गए हैं, लेकिन अब भी जब कभी ये दोनों साथ द‍िखते हैं, फैंस खुश हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार रात को भी हुआ, जब मलाइका और अरबाज को मुंबई एयरपोर्ट पर रात में गले लगते हुए देखा गया.

पैपरात्‍जी व‍िरल भयानी ने मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक वीड‍ियो अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है, ज‍िसमें ये दोनों एयरपोर्ट के बाहर एक-दूसरे को गले लगते नजर आ रहे हैं. मलाइका और अरबाज अलग तो हो गए हैं, लेकिन एक चीज उन्‍हें आज भी साथ में जोड़े हुए है, वो है उनका बेटा. अरहान को लेकर दोनों ही अपनी ज‍िम्‍मेदारी बखूबी न‍िभाते हैं. गुरुवार को भी अरबाज और मलाइका अपने बेटे अरहान को ही एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे.

इन दोनों का बेटा अरहान, अमेर‍िका में फ‍िल्‍ममेकिंग की पढ़ाई कर रहा है. ऐसे में अक्‍सर अरबाज और मलाइका अपने बेटे को एयरपोर्ट पर र‍िसीव करने और सी-ऑफ करने आते हैं. गुरुवार को भी ये दोनों बेटे अरहान को ही एयरपोर्ट पर छोड़ने आए. अरहान मां के साथ कार में आया था, और अरबाज अपनी कार में आए. बेटे को छोड़ने के बाद मलाइका और अरबाज एक अच्‍छे पैरंट्स की तरह एक-दूसरे के गले लगे और अपनी-अपनी गाड़ी में न‍िकल गए.

" isDesktop="true" id="5288645" >

मलाइका अरोड़ा अक्‍सर ट्रोल‍िंग का शि‍कार होती हैं, लेकिन अरबाज के साथ उनके इस वीड‍ियो पर अब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इस पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए ल‍िखा है कि ‘जरूरी नहीं हर र‍िश्‍ता नफरत और एक-दूसरे की बेइज्‍जती के साथ ही खत्‍म हो. कुछ र‍िश्‍तों में सम्‍मान जरूरी होता है.’ वहीं एक यूजर ने इन दोनों की पैरेंट‍िंग की तारीफ की है.

Malaika Arora,Arbaaz Khan,Arhaan Khan,Malaika Arora Arbaaz Khan,Malaika Arora son,Arbaaz Khan son, malaika arora arbaaz khan, arbaaz khan son arhaan malaika arora hugs ex husband, Malaika arbaaz divorce, malaika arbaaz spots together, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान

अपने बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंचे मलाइका और अरबाज. (फोटो – व‍िरल भयानी)

बता दें कि मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी. इन दोनों की शादी 18 साल चली, ज‍िसके बाद इन्‍होंने अलग होने का फैसला ले ल‍िया. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज खान, मॉडल जॉर्जिया के साथ र‍िश्‍ते में आए थे. वहीं मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के करीब हो गईं. हाल ही में अर्जुन और मलाइका ने अपना र‍िश्‍ता ऑफिशल क‍िया है.

Tags: Arbaaz khan, Malaika arora

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें