होम /न्यूज /मनोरंजन /'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तान के सांसद ने किया धमाकेदार डांस? जानें क्या है इस VIDEO का सच

'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तान के सांसद ने किया धमाकेदार डांस? जानें क्या है इस VIDEO का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आमिर लियाकत हुसैन का वीडियो (Video Grab Twitter)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आमिर लियाकत हुसैन का वीडियो (Video Grab Twitter)

Aamir Liaquat Hussain Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा ...अधिक पढ़ें

Aamir Liaquat Hussain Viral Video Fact Check: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फिल्म ‘मोहरा’ का एक गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पिछले 27 सालों से लोगों के बीच मशहूर है. वहीं, इस गाने को अक्षय कुमार की फिल्म हालिया फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में रीक्रिएट किया गया था, जिसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आई थीं. इस रीक्रिएट किए गए गाने को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला. वहीं, एक बार फिर ये गाना सुर्खियों में है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट व राजनेता आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) का है, जिन्होंने कैटरीना कैफ के इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है. वीडियो में आमिर बताए गए शख्स ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर जबरदस्त डांस किया है. पहले आप इस वीडियो को देखिए, फिर आपको इसकी सच्चाई से रूबरू करवाते हैं…

दरअसल, ये वीडियो पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain Viral Video) का नहीं है, बल्कि इस वीडियो में डांस कर रहा शख्स एक कोरियोग्राफर है, जिसका नाम सोएब है. इनमें में आमिर का नाम तब आया जब सबसे पहले तैमूर जमान नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसके बाद ट्वीटर यूजर अमन मलिक ने बताया कि इस वीडियो में डांस कर रहे शख्स पाकिस्तानी सांसद हैं.

Viral Video, Tip tip barsa pani

Twitter Printshot

इंटरनेट पर छाया हुआ है वीडियो
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो छाया हुआ है. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि यह वीडियो किस इवेंट का है. बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया.

Tags: Sooryavanshi Movie, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें