हरनाज़ कौर संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स (Miss Universe Harnaaz Sandhu) का ताज जीतकर इतिहास रच दिया. 2021 में, हरनाज ने ब्यूटी पेजेंट 70वें एडिशन में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. हाल ही में, वह भारत लौटीं और दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बाद में, उन्होंने मुंबई में फाउंटेन ऑफ जॉय का दौरा किया, लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह थी संधू की देशभक्ति की भावना, जिसे देखकर उनके फैंस उनपर और भी प्राउड फील कर रहे हैं.
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें साल 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ के सबसे हिट सॉन्ग ‘तेरी मिट्टी’ सुनकर भावुक होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उन्होंने अपने सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज पहना हुआ है.
View this post on Instagram
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Welcome Video) किसी ने स्वागत के दौरान एक बोर्ड दिया है, उस बोर्ड में उनके ताज पहनने वाले मूमेंट की तस्वीर है और साथ में ‘वेलकम होम शेरनी’ लिखा है. अपना ग्रैंड वेलकम देखकर हरनाज बेहद खुश होती हैं. तभी बैकग्राउंड में ‘केसरी’ का तेरी मिट्टी सॉन्ग बजने लगता है. गाना सुनकर हरनाज फूट-फूट कर रोने लगती हैं. वह रोते-रोते बोर्ड से अपना चेहरा छिपा लेती हैं.
हरनाज संधु (Harnaaz Sandhu Viral Video) का स्टाफ उन्हें उसका स्टाफ उन्हें शांत करने की कोशिश करता है और उन्हें पकड़ लेता है. बॉलीवुड के मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हरनाज संधू उस वक्त इमोशनल हो गईं, जब बैकग्राउंड में ‘तेरी मिट्टी’ सॉन्ग बजा.”
हरनाज संधु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. कुछ घंटों के भीतर वीडियो को लगभग दो लाख बार देखा जा चुका है और 16 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस मिस यूनिवर्स के लिए प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें सच्ची राष्ट्रवादी बता रहे हैं. भारत को इंटरनेशनल लेवेल पर गौरवान्वित करने के लिए कई प्रशंसकों ने उनका आभार भी जताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harnaaz sandhu