मोना सिंह ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट से किरण राव के साथ यह इमेज शेयर की है. (Photo @monajsingh/Instagram Video Grab)
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) चर्चा में बनी हुई है. वे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत बिजी हैं क्योंकि वे इसे इस साल क्रिसमस पर रिलीज करना चाहते हैं. इसके लिए वे इसकी शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहते हैं. वे इन दिनों लद्दाख में इसकी शूटिंग कर रहे हैं.
‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम से जुड़ी एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में फिल्म के सेट की कुछ खास तस्वीरें हैं. इन फोटोज में वे आमिर खान और किरण राव के साथ पोज दे रही हैं. मोना ने बताया है कि उन्होंने फिल्म का अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है.
मोना ने वीडियो के साथ लिखा है कि, ‘मेरे लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर यह एक रैप है, अलविदा कहना आसान नहीं है. यह तब और मुश्किल है जब आपके पास अद्भुत और जादुई अनुभव हो. ढेर सारे प्यार के लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम को थैंक्स’. इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. मोना के लिए आमिर खान के साथ करना इंटरेस्टिंग हैं क्योंकि वे इससे पहले 3 इडियट्स में भी उनके साथ काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
न्यूज 18 ने जूम पर मोना से इस फिल्म को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि, ‘करीना और मैंने साथ में कोई सीन नहीं किया है और ईमानदारी से बताऊं तो फिल्म में मैंने जो किया है, उसे छोड़ना नहीं चाहती. मैं इस बारे में अधिक बात नहीं करती, लेकिन हमने साथ-साथ अच्छा समय बिताया, साथ में बातचीत और मस्ती भी की.’ ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म के निर्माताओं में किरण राव भी शामिल हैं.
.
Tags: Aamir khan, Kiran Rao, Laal Singh Chaddha
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर