अपने दमदार किरदारों से मृणाल ठाकुर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. (फोटो साभार: Instagram@mrunalthakur)
नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में मृणाल रोती हुई नजर आ रही है. इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है.
मृणाल ठाकुर ने अलग-अलग किरदारों के जरिए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी दमदार एक्टिंग से मृणाल ने खास मुकाम बनाया है. मृणाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच मृणाल ठाकुर की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. जिसमें वह रोती हुईं नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ मृणाल ठाकुर ने अपना दर्द भी बयां किया है.
मृणाल ठाकुर का छलका दर्द
आज यानी मंगलवार को मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है. सामने आई एक्ट्रेस की इस इंस्टा स्टोरी फोटो में आप देख सकते हैं कि वह रोती हुईं नजर आ रही हैं. पोस्ट की गई फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है कि- ‘कल का दिन बहुत मुश्किल भरा था, लेकिन आज मैं ज्यादा स्ट्रॉन्ग, समझदार और खुश हूं, हर किसी की कहानियों में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई इसे जोर ने नहीं पढ़ते हैं, लेकिन मैं अपनी कहानी के पन्नों को जोर से पढ़ना ठीक समझती हूं. क्योंकि शायद किसी को मेरे जरिए सीख मिल सके. इस तरह से मृणाल ठाकुर ने अपना दर्द बयां किया है. हालांकि इस फोटो के तुरंत बाद मृणाल ठाकुर ने एक वीडियो भी इंस्टा स्टोरी में अपलोड किया है, जिसमें वह ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि- ‘कल के दिन मैं काफी लो और लाचार फील कर रही थी. लेकिन आज मैं काफी खुश हूं.’
मृणाल की आने वाली फिल्म
मृणाल ठाकुर को हाल ही में सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ के ‘कुडिए तेरी वाइब’ में नजर आई थीं. आखिरी बार मृणाल तेलुगू फिल्म ‘सीता रामम’ में नजर आई थीं. बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों की करें तो वह जल्द ही ईशान खट्टर के साथ ‘पिपा’में नजर आने वाली हैं. इसके अवाला उनके पास आदित्य रॉय कपूर की एक क्राइम थ्रिलर ‘गुमराह’ भी है. जो 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
.
Tags: Actress, Bollywood news, Entertainment news.