होम /न्यूज /मनोरंजन /नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी दुबई में फंसी, रोते हुए सुनाई आपबीती, शोषण करने का लगाया आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी दुबई में फंसी, रोते हुए सुनाई आपबीती, शोषण करने का लगाया आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी मुसीबतों से घिरे हुए हैं. (फोटो साभार: Instagram@nawazuddin._siddiqui)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी मुसीबतों से घिरे हुए हैं. (फोटो साभार: Instagram@nawazuddin._siddiqui)

Nawazuddin Siddiqui House Help Viral Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी ने मदद की गुहार लगाई है. उनका एक वीडियो सोशल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिर से मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, सपना नाम की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे रोते हुए अपनी तकलीफ बयां कर रही हैं. उन्हें दुबई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था, पर अब वे वहां खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही हैं. वे भारत लौटने और अपनी सैलरी की बात कर रही हैं.

वकील रिजवान सिद्दीकी ने ट्विटर पर इस लड़की का वीडियो शेयर किया है. वे नवाजुद्दीन पर आरोप लगा रहे हैं कि एक लड़की उनकी वजह से दुबई में फंसी हुई है, जो ‘ईस्ट’ नाम की कंपनी की सेल्स मैनेजर बनकर दुबई पहुंची थीं, पर उनका असली काम एक्टर के दुबई वाले घर में उनके बच्चों की देख-रेख करना था. हालांकि, पति-पत्नी के झगड़े के बाद बच्चे मां के पास हैं.

वकील ने भारत सरकार के अधिकारियों से सपना को छुड़ाने की गुहार लगाई है. बता दें कि रिजवान सिद्दीकी एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील हैं. सपना वीडियो में कह रही हैं कि मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंसी हुई हूं. सर ने मैडम के जाने के बाद वीजा लगाया था. वीजा का पैसा मेरी सैलरी से काटा. मुझे दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है. मैं मुश्किल में हूं.

सपना ने आगे बताया कि वे घर पर अकेली हैं और उनके पास खाने के पैसे भी नहीं हैं. वे मदद की अपील कर रही हैं और भारत लौटने की इच्छा जता रही हैं. बता दें कि नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी का मामला कोर्ट में है, जहां आलिया ने पैटरनिटी टेस्ट के लिए याचिका दायर की है, ताकि साबित कर सकें कि नवाजुद्दीन ही उनके बेटे के पिता हैं. 48 साल के नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा नहीं मानतीं कि आलिया का छोटा लड़का उनके बेटे की संतान है.

Tags: Nawazuddin siddiqui

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें