एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) और सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का ब्रेकअप 2018 में हुआ था. इस रिश्ते के टूटने के बाद एक रिएलिटी शो में नेहा के रोने की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. हालांकि उस समय हिमांश ने कुछ नहीं कहा था और अपने ब्रेकअप पर चुप्पी साध ली थी. ये जोड़ी अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ चुकी है और नेहा ने तो रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी भी कर ली है. लेकिन एक नए इंटरव्यू में हिमांश ने अपने ब्रेकअप पर बातें की हैं.
नेहा कक्कड़ की बात करें तो नेहा ने पिछले साल अक्टूबर में सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है और ये जोड़ी अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती है. अब अपने ताजा इंटरव्यू में हिमांश से पूछा गया कि वह अपने ब्रेकअप के बाद चुप क्यों रहे तो हिमांश ने कहा, 'ये मेरा ब्रेकअप था. आखिर मैं दुनियाभर को क्यों बतायूं कि मेरे घर में क्या हो रहा है. आखिर उससे किसी को क्या मतलब ?'

(फोटो साभार:nehakakkar/Instagram)
उन्होंने आगे कहा, 'ये 2018 से होता चला आ रहा है. अब तो मैं नेहा को भी दोष नहीं देता हूं. वो आगे बढ़ गई है, वो खुश है. मैं अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रहा हूं, पैसे कमा रहा हूं और लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा हूं. लेकिन कुछ लोग हैं जो आज भी 2018 में ही अटके पड़े हैं जबकि हम 2021 में जी रहे हैं. आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कुछ गलत किया होगा, लेकिन मैं गलत इंसान नहीं हूं.'
हिमांश ने आगे कहा कि अगर वह किसी के साथ कुछ गलत करते तो उन्हें जिंदगी भर सुकून की नींद ही नहीं आती. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह लोगों को ये समझाते रहें कि क्या गलत है और क्या सही.
एक्टर ने आगे कहा, 'वो गुस्सा थी, उसने कुछ कहा. उसने शायद कुछ पोस्ट किया था. मैं भी गुस्सा था पर मैंने कुछ पोस्ट नहीं किया. लेकिन यहां ज्यादा विषाक्त कौन है. वो लोग ज्यादा विषाक्त हैं जो इस नफरत के जहर को अपने साथ ढो रहे हैं और लगातार हम पर अंगुलियां उठाते रहते हैं. यही वजह थी कि मैं कभी इस बारे में बोला ही नहीं. मैं उसके बारे में कभी कुछ गलत बातें नहीं बोलना चाहता था. अब हम न्यूट्रल हैं- अब न कोई प्यार है और न ही कोई नफरत. अगर हम ऐसे हो सकते हैं तो लोगों को भी ऐसा ही होना चाहिए.'undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himansh Kohli, Neha Kakkar, Rohanpreet Singh
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 20:57 IST