होम /न्यूज /मनोरंजन /आसान नहीं था करियर बनाना, सपना पूरा करने के लिए चीखती- चिल्लातीं नजर आईं डांसिंग क्वीन, थ्रोबैक वीडियो वायरल

आसान नहीं था करियर बनाना, सपना पूरा करने के लिए चीखती- चिल्लातीं नजर आईं डांसिंग क्वीन, थ्रोबैक वीडियो वायरल

सिर्फ 5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा फतेही, आज हैं अकूत प्रॉपर्टी की मालकिन

सिर्फ 5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा फतेही, आज हैं अकूत प्रॉपर्टी की मालकिन

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने शानदार लुक और डांस स्किल के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. अपने डांस और खूबस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट से वह फैंस का दिल जीतने में हमेशा से ही कामयाब रही हैं. आज वह फैंस के दिलों में एक अलग जगह रखती हैं. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी एक्ट्रेस लोगों का दिल जीत लेती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में नोरा चीखती- चिल्लातीं नजर आ रही हैं.

नोरा फतेही ने अपने करियर में अब तक जितना भी काम किया है, दर्शकों ने उनके काम को खूब सराहा है. अपनी एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट के दम पर उन्होंने अपनी अलग जगह बनाई है. आज वह जहां भी नजर आती हैं फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हो जाते हैं. फिर कोई रियलिटी शो हो या कोई इवेंट. नोरा फतेही के फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं, और इस बीच एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

श्वेता तिवारी से लेकर अरबाज खान तक, 8 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में किया काम, चौंका देगा तीसरा नाम

नोरा फतेही का वायरल वीडियो
सामने आए इस वीडियो में नोरा फतेही ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. इस क्लैप के मुताबिक ये उस वक्त का वीडियो नजर आ रहा है जब उनकी उम्र 20 साल थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑडिशन में पहले नोरा पहले अपना नाम बताती हैं और फिर अपने प्रोफाइल के बारे में बताती हैं. इस वीडियो में नोरा एक सीन में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह पानी में डूबते हुए मदद की गुहार लगाने वाला एक्ट करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को नोरा का पहला ऑडिशन टेप बताया जा रहा है, जो तकरीब 11 साल पुराना है.

नोरा कनाडा की रहने वाली हैं
मूल रूप से नोरा फतेही कनाडा की हैं. लेकिन साल 2014 से वह एक्टिंग की दुनिया में अपना हुनर आजमा रही हैं. नोरा फतेही एक सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘बाटला हाउस’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘भारत’ और ‘मरजावां’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. नोरा फतेही को फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं. नोरा कई हिट वीडियोज भी कर चुकी हैं. नोरा सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी नोरा की काफी फैन फॉलोइंग है.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Nora Fatehi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें