होम /न्यूज /मनोरंजन /नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से लूटी महफिल, VIDEO में देखिए उनकी कमाल की परफॉर्मेंस

नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से लूटी महफिल, VIDEO में देखिए उनकी कमाल की परफॉर्मेंस

नोरा फतेही एक ग्लोबल स्टार हैं. (Instagram/norafatehi)

नोरा फतेही एक ग्लोबल स्टार हैं. (Instagram/norafatehi)

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'दुबई एक्सपो 2020' (Dubai EXPO 2020) को अपने फैंस के लिए यादगार बना दिया. एक्ट्रेस ने 30 हज ...अधिक पढ़ें

नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक ग्लोबल स्टार हैं. उन्होंने बीते बुधवार की रात को ‘दुबई एक्सपो 2020’ (Dubai EXPO 2020) में कमाल की परफॉर्मेंस दी. एक्सपो में एक्ट्रेस को देखने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए 30 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.

नोरा फतेही न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी शानदार शख्सियत के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. एक्ट्रेस के म्यूजिक वीडियो लोगों के बीच खूब मशहूर हुए. नोरा फतेही ने 16 फरवरी को एक्सपो 2020 के ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म किया था.

View this post on Instagram

A post shared by (@nora.fatehi_love)

नोरा के डांस मूव्स देख दीवाने हुए लोग
एक्ट्रेस ने एक घंटे से अधिक समय तक चले शो में फैंस के सामने अपने फेमस गानों पर बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा समां बांधा कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया. वे परफॉर्मेंस के दौरान अपने फैंस के साथ दिलचस्प बातें भी करती दिखीं.

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही ने तंजानिया के म्यूजीशियन के साथ किया परफॉर्म
नोरा फतेही ने तंजानिया के म्यूजीशियन के साथ भी परफॉर्म किया था. दोनों को अपने गाने ‘पेपेटा’ पर परफॉर्म करते हुए देखा गया था. नोरा ने स्टेज पर दो फैंस के साथ अपने गाने ‘डांस मेरी रानी’ पर भी परफॉर्म किया था.

View this post on Instagram

A post shared by (@nora.fatehi_love)

इंटरनेशनल पॉप स्टार्स की लीग में शामिल हुईं नोरा
नोरा फतेही भारत के अलावा यूके, यूएसए, कनाडा जैसे देशों में भी पॉपुलर हैं. वे गाने ‘दिलबर’ के अरबी वर्जन और अपने दूसरे गानों की वजह से यूएई में काफी मशहूर हैं. वहां उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इससे पहले, नोरा ने पेरिस में अपनी टॉप परफॉर्मेंस से इंटरनेशनल पॉप स्टार्स की लीग में शामिल होकर इतिहास रच दिया था.

Tags: Dance videos, Nora Fatehi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें