नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो में उनकी साड़ी के पल्लू को एक सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने नोरा की खिंचाई की और गार्ड्स के प्रति सहानुभूति दिखाई है. वह गार्ड खुद बारिश में भीग रहा था और नोरा की साड़ी का पल्लू पकड़े हुए उनकी मदद कर रहा था.
दरअसल, नोरा फतेही एक शो के सेट पर पहुंची थीं. उन्होंने गुलाब रंग की एक साड़ी को कैरी किया हुआ था, जिसका पल्लू काफी लंबा था और नीचे भी जमीन को छू रही थी. जब वह अपनी गाड़ी से निकल रही थीं, तब एक शख्स छतरी लेकर खड़ा था. जबकि उनके सिक्योरिटी गार्ड को दरवाजा खुलते ही नोरा का पल्लू पकड़े हुए देखा गया.
View this post on Instagram
इसके बाद नोरा कार से निकलकर वैनिटी वैन की तरफ जाती हैं. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड उनके पल्लू को पकड़कर झुकते हुए चलता दिखाई दिया. नोरा के वैनिटी वैन में जाने के बाद वह सिक्योरिटी गार्ड उनके पल्लू को छोड़ देता है. लेकिन तब तक वह पूरी तरह से भीग जाता है. अब लोगों को नोरा में मॉडर्न स्लेवरी यानी आधुनिक दासता का व्यवहार नजर आया है.
यूजर्स ने ऐसे दी प्रतिक्रिया
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नाराज यूजर ने लिखा, “कपड़े खुद पहने और दूसरे संभाले.” एक अन्य ने लिखा, “उस पर शर्म आती है, गुलाम के रूप में हेल्पर का उपयोग करना.” एक ने लिखा, “गरीब व्यक्ति में हमेशा अमीर व्यक्ति का सपोर्ट करने का साहस होता है. लड़के को सलाम.” नेटिज़न्स में से एक ने कहा, “बेचारा वह सब बारिश में भीग गया है सिर्फ उसकी साड़ी ले जाने के लिए क्या हम अभी भी आदिम युग में रह रहे हैं.”
‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट का वीडियो
यह वीडियो डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर जाने के दौरान वायरल हुआ है. नोरा फतेही शो के अपकमिंग एपिसोड में इस लुक में दिखने वाली हैं. इसमें नीतू कपूर और मर्जी पेस्टनजी भी उनके साथ जज करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nora Fatehi
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार
बर्थडे बॉय महेश बाबू से ले सकते हैं सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आइडियाज़, यहां देखें फोटोज़
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान में से किसके बल्लेबाज आगे, गेंदबाजी में कौन हावी? क्या है दोनों का रिकॉर्ड? एक क्लिक में जानिए सबकुछ