पति संग 'सिंदूर खेला' में शामिल हुईं नुसरत जहां, कहा- 'मैं भगवान की खास संतान हूं'

निखिल जैन ने नुसरत जहां के सिंदूर लगाया.
शुक्रवार को नुसरत जहां (Nusrat jahan) अपने पति निखिल जैन (Nikhil jain) के साथ कोलकाता (Kolkata) के चलता बागान दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं. नुसरत जहां इस दौरान साड़ी और गहनों में सुंदर लग रही थीं.
- News18Hindi
- Last Updated: October 11, 2019, 3:23 PM IST
नई दिल्ली. बंगाली फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat jahan) ने शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) में दुर्गा पूजा पंडाल (Durga puja) में पहुंचकर 'सिंदूर खेला' (Sindoor khela) में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके पति निखिल जैन (Nikhil Jain) भी साथ थे. सिंदूर खेला के दौरान निखिल ने सिंदूर से नुसरत जहां की मांग भरी और चेहरे पर भी सिंदूर लगाया. इस दौरान वह शर्माती नजर आईं. उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनी हुई थी. सिंदूर खेला के दौरान निखिल ने उनके सिंदूर लगाया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं भगवान की खास संतान हूं, मैं हर त्योहार मनाती हूं.'
शुक्रवार को नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के चलता बागान दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं. नुसरत जहां इस दौरान साड़ी और गहनों में सुंदर लग रही थीं.

इसके बाद नुसरत ने कहा, 'मैं मानवता और प्रेम को अन्य किसी भी चीज से अधिक सम्मान देती हूं. मैं खुश हूं. विवाद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं.'बता दें कि नुसरत जहां पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. जबसे वह सांसद बनी हैं, तबसे कुछ कट्टरपंथी उनका विरोध करते हैं. वह सांसद बनने के बाद पहली बार संसद सिंदूर और बिंदी लगाकर पहुंची थीं.

उनकी उस दौरान की फोटो वायरल हुई थी और सभी ने उनके लुक को सराहा था. हालांकि वह इसे लेकर हमेशा कट्टरपंथी लोगों के निशाने पर रहती हैं. इससे पहले जब वह दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं तो देवबंद के उलेमा ने उनकी आलोचना की थी. शुक्रवार को सिंदूर खेला में शामिल होकर नुसरत जहां ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
शुक्रवार को नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के चलता बागान दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं. नुसरत जहां इस दौरान साड़ी और गहनों में सुंदर लग रही थीं.

कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में पति संग पहुंची थीं नुसरत जहां.
इसके बाद नुसरत ने कहा, 'मैं मानवता और प्रेम को अन्य किसी भी चीज से अधिक सम्मान देती हूं. मैं खुश हूं. विवाद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं.'बता दें कि नुसरत जहां पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. जबसे वह सांसद बनी हैं, तबसे कुछ कट्टरपंथी उनका विरोध करते हैं. वह सांसद बनने के बाद पहली बार संसद सिंदूर और बिंदी लगाकर पहुंची थीं.

सांसद बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचीं नुसरत जहां के लुक ने सबको आकर्षित किया था.
उनकी उस दौरान की फोटो वायरल हुई थी और सभी ने उनके लुक को सराहा था. हालांकि वह इसे लेकर हमेशा कट्टरपंथी लोगों के निशाने पर रहती हैं. इससे पहले जब वह दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं तो देवबंद के उलेमा ने उनकी आलोचना की थी. शुक्रवार को सिंदूर खेला में शामिल होकर नुसरत जहां ने उन्हें करारा जवाब दिया है.