मुंबई. बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ चल रही अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं. नुसरत जल्द ही मां (Nusrat Jahan pregnancy) बनने वाली हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. निखिल के साथ रिश्ते में आई खटास के बाद नुसरत अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजार रही हैं. नुसरत हाल ही में अपनी गर्लगैंग के साथ पार्टी (Nusrat Jahan party with friends) करती नजर आईं. तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फिर नुसरत एक बार फिर ट्रोल्स (Trolls) के निशाने पर आ गईं.
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं. नुसरत-निखिल के बीच आई दरार की खबरों के बाद लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. हाल ही में नुसरत अपनी दोस्त और एक्ट्रेस तनुश्री और एक्ट्रेस श्राबंती के साथ नजर आईं. दरअसल, तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें ये तीनों नजर आ रही हैं.
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तनुश्री ने तीन हार्ट इमोजी शेयर किया है. ये तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स नुसरत को ट्रोल कर रहे हैं.
कुछ लोगों को नुसरत की ये तस्वीर पसंद आई और प्रेग्नेंसी के दौरान खुश रहने के लिए उन्होंने इसे जरूरी बताया. वहीं, कुछ लोगों को ये बिलकुल रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि तीनों ने ड्रग्स के इस्तेमाल किया तो किसी को तीनों की आंखों में नशा दिखाई दिया.
ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर नुसरत को लोगों ने ट्रोल किया हो, इससे पहले भी वह कई बार ट्रोल्स का सामना कर चुकी हैं. लेकिन वह अक्सर ट्रोल्स को नजरअंदाज करती है. निखिल जैन से शादी, मांग में सिंदूर, हिंदू पूजा-पाठ, फिर दोनों के बीच तनाव कई बार ट्रोल्स उनकी इन सबको लेकर क्लास लगा चुके हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nusrat jahan
FIRST PUBLISHED : July 10, 2021, 07:25 IST