नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना (Covid 19) के कहर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के कुछ स्टार दुखी हो गए हैं. वे भारत के लिए दुआ कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए दुआ की है. कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भारत में कोरोना मरीजों के प्रति संवेदना जताते हुए #Pakistanstandswithindia की शुरुआत की. यह हैशटैग ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के इस्तेमाल से कई पाकिस्तानी यूजर ने भारत के प्रति संवेदना जताई है. इस कड़ी में एक्टर अली जफर (Ali Zafar) ने भारत के लिए दुआ मांगी और एक ट्वीट भी किया.
अली जफर को बॉलीवुड में फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' (Mere Brother Ki Dulhan), 'डियर जिंदगी' (Dear Zindagi), 'चश्मे बद्दूर' में देखा गया था. वे एक एक्टर के अलावा अच्छे सिंगर भी हैं. एक्टर अली जफर ने भारत के लिए दुआ मांगते हुए ट्वीट किया, 'भारत के लिए दुआ कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं.'

(फोटो साभारः Twitter/Ali Jafar)
एक्टर के अलावा कुछ पाकिस्तानी सिंगर ने भी इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात की. पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर और फरहान सईद ने भारत के प्रति अपना सपोर्ट जताया है. सिंगर आसिम ने लिखा है, 'हम पड़ोसी होने के नाते भारत के इस मुश्किल दौर से निकलने की दुआ करते हैं. हमारा प्यार और दुआएं आपके साथ हैं.'

(फोटो साभारः Twitter/Asim Azhar)

(फोटो साभारः Twitter/Farhan Saeed)
वहीं फरहान ने लिखा, 'इस मुश्किल समय में हमारी दुआएं भारतीयों के साथ है. अल्लाह भारत और पूरी दुनिया के लोगों का जीवन आसान बनाए. आप याद रखें कि हम आपके लिए दुआ कर रहे हैं. इंसानियत को जरूर जीतना चाहिए.' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के साथ खड़े रहने की बात की है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, India Pakistan Relations
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 00:23 IST