पलक तिवारी के शेयर करते ही वायरल हुआ उनका लेटेस्ट वीडियो. (Video Grab Instagram)
नई दिल्ली. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Sweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बहुत ही जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं और उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. वैसे तो, पलक अपने वीडियो एल्बम से पहले ही लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. पलक की खूबसूरती पर फैंस उन पर फिदा हैं.
बता दें, पलक सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पलक को 30 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, इस वजह से उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इसी क्रम में पलक ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया.
View this post on Instagram
इस वीडियो में पलक की खूबसूरती देखते ही बन रही है. फैंस उनके इस वीडियो में पलक के लुक को देख हैरान हैं और लगातार वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. बता दें, पलक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. पलक ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
वहीं, पलक तिवारी अब अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं. वह इस फिल्म में एक बहुत ही अलग भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें संजय दत्त भी हैं. निर्देशक सिद्धांत सचदेव द्वारा अभिनीत इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के कलाकारों में पलक और संजय के अलावा सनी सिंह, मौनी रॉय शामिल हैं. बता दें, फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ की शूटिंग पुणे में हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Palak Tiwari, Viral video