स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी आवाज हमें हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी. लता दीदी के निधन के बाद भी उनके चाहने वाले उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर, उन्हें याद करते रहते हैं. इस बार बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने लता दीदी को बड़े अनोखे तरीके से याद किया है.
अदनान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पेंटिंग शेयर की है, जिसमें लता मंगेशकर के अलावा कई दिवंगत लिजेंड्री सिंगर्स भी नजर आ रहे हैं. इस पेंटिंग को एक स्वर्ग का रूप दिया गया है, जहां किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, मन्ना डे, नौशाद साहेब, मदन मोहन, एसडी बर्मन और पंचम दा नजर आ रहे हैं. वहीं, लता दीदी को पीछे से दिखाया गया है, ऐसा लग रहा है मानो लता दीदी स्वर्ग पहुंच गई हैं और किशोर दा उनका स्वागत कर रहे हैं.
इस पेंटिंग में सारे लिजेंड्री सिंगर्स लता दीदी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. अदनान द्वारा शेयर की गई इस पेंटिंग को देख सोशल मीडिया पर लोग काफी भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर दीदी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब यह पेंटिंग इंटरनेट पर छाई हुई है. बता दें, लता दीदी का 6 फरवरी की सुबह 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह लगभग एक महीने से बीमार थीं.
लता दीदी का का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था और इसी हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा कई मंत्री और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी लता दीदी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adnan Sami, Lata Mangeshkar