नई दिल्ली. अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अब अपने एक खास लुक की वजह से चर्चा में आ गई हैं. मल्लिका भले आज अपनी फिल्मों के लिए चर्चित न हों, पर वे बेबाक बयानों और बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया (Mallika Sherawat Instagram) के जरिये अपने फैंस से बातचीत करती रहती हैं. वे ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का मन मोहती रहती हैं. लेकिन आज मल्लिका ग्लैमरस नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल अवतार के चलते चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस टिपिकल भारतीय नारी के लुक में नजर आ रही हैं.
मल्लिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ग्रीन कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. वे फोटो में चूड़ियां पहने, बिंदी, मांग टीका लगाए नजर आ रही हैं. साथ ही वे अपने झुमके भी दिखा रही हैं. मल्लिका का ये अंदाज उनके फैंस को भा गया है, जिसके बाद से इस फोटो पर कमेंट और लाइक की बरसात हो गई है. फोटो पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में मल्लिका की इन तस्वीरों पर हजारों लाइक आ चुके थे. फोटो पर एक यूजर लिखता है, 'क्वीन.' वहीं, दूसरे यूजर ने स्टनिंग लिखा और साथ में हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की है.

(फोटो साभारः Instagram/Mallika Sherawat)
मल्लिका पहले भी साड़ी में अपनी फोटो शेयर करती रही हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने पिंक कलर की साड़ी में तस्वीर शेयर की थी. तब भी एक्ट्रेस के फैंस को उनकी तस्वीरें काफी पसंद आई थीं. उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं और मेरा साड़ी के लिए कभी न खत्म होने वाला प्यार.'
टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मल्लिका शेरावत ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था. उनकी पहली फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ थी. इस फिल्म में मल्लिका का रोल काफी छोटा था. उसके बाद वे ‘ख्वाहिश’, ‘मर्डर’ में नजर आईं. ‘मर्डर’ से ही मल्लिका को इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram, Mallika sherawat
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 22:33 IST