सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह इन दिनों पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में झूमती और गाती नजर आ रही हैं. सोनम पति आनंद आहूजा के साथ हाइड पार्क में ब्रिटिश समर टाइम म्यूजिकल फेस्टिवल में शिरकत करने लंदन पहुंचीं.
उनके दोस्त इमरान अहमद ने इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. सोनम की दोस्त ने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. यहां दोनों म्यूजिकल कॉन्सर्ट में लोगों के साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं. सोनम आनंद का हाथ थामे संगीत का लुत्फ उठा रही हैं.
सोनम ने की म्यूजिकल कॉन्सर्ट में शिरकत
सोनम ने इंग्लिश सिंगर एडेल के म्यूजिकल कॉन्सर्ट में शिरकत की. जहां वह सिंगर के साथ गुनगुनाती नजर आ रही हैं. सोनम ब्लैक कलर का आउटफिट और चश्मा पहने नजर आईं. ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका एडेल का ओपन एयर कॉन्सर्ट था. लाखों फैंस खुले आसमान के नीचे जमा हो गए. एक तस्वीर में सोनम थक कर जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं. आनंद इस समय उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं.
View this post on Instagram
लंदन में हुआ था अपने बेबी शॉवर का आयोजन
सोनम कपूर ने हाल ही में लंदन में अपने बेबी शॉवर का आयोजन किया था. एक्ट्रेस ने दोस्तों के साथ जमकर तस्वीरें शेयर कीं. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम इन दिनों फिल्मों से दूर विज्ञापनों में बिजी हैं. वह आखिरी बार फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आई थीं. इसके अलावा ‘द जोया फैक्टर’ में दुलकर सलमान के साथ उनकी जोड़ी पसंद की गई थी. अब सोनम कपूर अपनी अगली फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएगी. ‘ब्लाइंड’ शोमे माखिजा की फिल्म है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonam kapoor