होम /न्यूज /मनोरंजन /चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा, लोगों को शिल्पा शेट्टी के पति पर नहीं आया तरस, बोले- कांड बड़ा किया था...

चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा, लोगों को शिल्पा शेट्टी के पति पर नहीं आया तरस, बोले- कांड बड़ा किया था...

राज कुंद्रा 2021 में काफी विवादों में रहे थे. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)

राज कुंद्रा 2021 में काफी विवादों में रहे थे. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)

Raj Kundra Viral Video: राज कुंद्रा अब जब भी पत्नी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ पब्लिक प्लेस में होते हैं, तो अपने चे ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को बुधवार की रात पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पति राज कुंद्रा और बच्चों वियान और शमिषा के साथ देखा. शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं, पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने अनोखे गेटअप से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वे एक बार फिर चेहरे पर मास्क पहने दिखाई दिए, जिसकी वजह से नेटिजेंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

राज कुंद्रा पहले खुलकर पैपराजी का सामना करते थे, लेकिन 2021 में विवादित फिल्में बनाने और बेचने के आरोप लगे, तो उनका रवैया बदल गया. वे तब से पैपराजी का सामना करने से बच रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मास्क पहने दिख रहे हैं. लोगों ने उन्हें मास्क पहनने की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा काम क्यों करते हो कि चेहरा छिपाना पड़े.’ दूसरा यूजर कहता कि बड़ा कांड किया था, बेचारे मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे.


एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि शिल्पा शेट्टी के पतिदेव घूंघट कब उठाएंगे. बता दें कि 47 साल के राज कुंद्रा को 2021 में विवादित फिल्में बेचने और बनाने के आरोप में 2 महीने जेल में रहना पड़ा था. वीडियो में शिल्पा डेनिम, स्वेट शर्ट पहने दिखाई दीं, वहीं राज कुंद्रा हूडी और डेनिम में चेहरे को मास्क से ढके दिखाई दिए.

काम की बात करें, तो शिल्पा शेट्टी कन्नड़ फिल्म ‘केडी द डेविल’ में काम कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपने किरदार की झलक दिखाई है. संजय दत्त फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. 47 साल की एक्ट्रेस ने 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री के विज्ञापनों से मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.

Tags: Raj kundra, Shilpa shetty

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें