राखी सावंत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
राखी सावंत (Rakhi Sawant) 14 फरवरी 2022 को शायद ही कभी भूला पाएंगी. दुनियाभर में जब लोग अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मना रहे थे, उस दिन उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर कर पति रितेश के साथ अपने सेपरेशन (Rakhi Sawant-Ritesh Separation) की घोषणा की. पति से अलग होने की वजह का उन्होंने खुलासा किया और बताया कि आखिर क्यों रितेश ने उनके साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया. राखी, रितेश से अलग होने के बाद से डिप्रेशन में हैं, हाल ही में वह जिम पहुंचीं, जहां बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया, जिसके बाद वह मीडिया से बात करते हुए फफक-फफक कर रो (Rakhi Sawant breaks down) पड़ीं.
बिल्ली ने काटा राखी का रास्ता
पति रितेश (Ritesh) से अलग होनी की घोषणा के अगले दिन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जिम में वर्कआउट के लिए पहुंचीं. जहां पर पहले से पैपराजी उनकी इंतजार कर रहे थे. जिम से बाहर निकलते हुए ही उनका रास्ता बिल्ली ने काट दिया, जिसके बाद ‘ड्रामा क्वीन’ घबरा गईं और बोलीं- ये बिल्ली मेरा रास्ता क्यों काट गई… अब क्या होगा मेरे साथ?’.
राखी सावंत को समझाते दिखे पैपराजी
राखी सावंत को बिल्ली के रास्ता काट जाने से घबराया हुआ देख वहां मौजूद पैपराजी उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए और बोले, ‘मैडम ये तो मानने वाली बात है, कुछ बुरा नहीं होगा, आपके साथ अच्छा होगा मैम. राखी कहती हैं, ‘मैं पहले से ही दुखी हूं. मैं डिप्रेशन में हूं.’ राखी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं और ये सब उनका ड्रामा बता रहे हैं.
View this post on Instagram
रितेश को याद कर फफक कर रो पड़ीं राखी
राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में राखी अपने सेपरेशन के लिए खुद को ब्लैम कर रही हैं. राखी कहती हैं, ‘मैं कमजोर नहीं हूं. आई लव यू देश की जनता. आई लव यू मीडिया. आई लव यू रितेश, हमेशा… मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है.’ इतना कहते ही वह फफक कर रोने लगती हैं. राखी आगे तीन बार आईएम सॉरी कहती हैं और ये मेरी गलती है, कहकर वहां से चली जाती हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल
राखी सावंत का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनका खूब मजाक बना रहे हैं. लोग उन्हें ड्रामा क्वीन बचा रहे हैं. वहीं, कुछ उनके रोने को ओवर एक्टिंग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ओवर एक्टिंग की दुकान’, एक अन्य ने लिखा- ‘आईएम सॉरी लेकिन मैं अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रही’. एक अन्य ने लिखा- ‘जो भी हो आती है तो हंसाकर ही जाती है’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband
पंजाबी सिनेमा में राज करती हैं ये 5 एक्ट्रेस, हर एक फिल्म से करती हैं मोटी कमाई, जानें नेट वर्थ
Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिर्फ 1 साल की तैयारी, घर पर बनाया ऐसा स्टडी शेड्यूल
PHOTOS: इजाराइल में सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन के आगे PM नेतन्याहू ने टेके घुटने... न्यायिक सुधार बिल पर लगाई रोक